SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का राहुल पर हमला:सीजेआई ने हाईकोर्ट बेंच के लिए आवेदन भेजने की बात कह एक कदम बढ़ाया

    3 weeks ago

    कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में दो-दो सीजेआई आए। चंद्रचूण जब आए थे तब वर्चुअल बेंच की बात की गई थी। उसमें हाई कोर्ट की बेंच की बात नहीं हुई थी। वर्तमान सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने हाई कोर्ट की बेंच को लेकर कहा था कि उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं है। प्रस्ताव आएगा तो हम विचार करेंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आने के बाद प्रस्ताव भिजवा दो। इसका मतलब ये है कि वर्तमान सीजेआई एक कदम आगे की बात करके गए। मेघवाल ने कहा कि देश में 10 जगह से हाई कोर्ट की बेंच की मांग है। न्याय शीघ्र मिले ये हमारा प्रयास है। बीकानेर के अधिवक्ताओं को मैंने समझाने की कोशिश भी की है कि आपकी मांग पर विचार हो रहा है। इसके लिए एक कमेटी भी राष्ट्रीय पर बनी है। जरूर कोई ना कोई रास्ता निकलेगा। मेघवाल ने लेह लद्दाख में हुए मामले पर कहा कि कांग्रेस के पार्षद का एक वीडियो है। वो भीड़ को भड़का रहा है। उस पर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है और कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के सवाल पर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई हो। विदेश में वो राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्या मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के तौर पर विदेश गए ही नहीं क्या। आज उनको मोदी दिख रहे हैं। मगर मोदी से पहले जो भी पीएम रहे वे विदेश यात्रा नहीं करने जाते। वे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्रिटिकल मिनिरल्स पर मेघवाल ने कहा कि देश में यूरेनियम, लीथियम, थोरियम और पोटाश भी उसमें शामिल है। बीकानेर में पोटाश तो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसकी बिडिंग हुई थी तब कोई आया नहीं, लेकिन दूसरी बिडिंग में वेदांता ने बीकानेर में पोटाश खनन के लिए प्रस्ताव डाला है। जल्दी ही यहां पोटाश निकलना शुरू हो सकता है। बीकानेर में सेरेमिक हब बनाएंगे। ये राज्य सरकार ने तय किया है। बिहार मतदाता सूची विवाद पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी पर झूठ बोल रहे हैं। जिनके वो फोटो बता रहे कि इनके नाम कट गए वो लोग सामने आने लगे और कह रहे हैं कि मेरा वोट है। मेघवाल ने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में एक जाति बाहुल्य गांव में कैसे कमजोर तबके को वोट नहीं डालने देते। इसके वीडियो आ गए। एक जाति दूसरों को वोट नहीं डालने देती। ये राहुल गांधी को नहीं दिखता क्या और ये आज से नहीं सालों से हो रहा। उस पर राहुल मौन क्यों हैं। डोटासरा को प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले अध्ययन करना चाहिए। इस मौके पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन छाजेड़ समेत तमाम जन मौजूद थे। स्थानीय स्तर पर शहर में सीवरेज को लेकर चल रही खुदाई के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि मैंने सीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया है। उसमें इन सब चीजों का जिक्र है। जल्दी ही निदान निकलेगा। स्वतंत्रा संग्राम से पहले ही स्वदेशी शब्द चर्चित हुआ। आजादी के बाद योजना आयोग में पंचवर्षीय योजनाएं बनती थी तब भी ये शब्द चला। पीएम नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की बैठकों में भी आत्म निर्भर शब्द चलाया। इसलिए अब बीएसएनएल ने 4-जी तैयार किया ये आत्मनिर्भरता का ही प्रमाण है। दुनिया के कई देश रुपयों में व्यापार करने लगे। ये आत्मनिर्भर भारत की ताकत है। सोलर एनर्जी में भी हम आत्मनिर्भर हैं। खनिज में एमएमडीआर में अमेंटमेंट किया। खनन नीति बनी। खनिज की खोज में तेजी आई। दो अक्टूबर को सभी भाजपा नेता खादी की खरीद करेंगे। ये औपचारिकता नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। अर्जुनराम ने कहा कि देश आत्मनिर्भर बनने की ओर है। स्वदेशी को अपनाना इसकी मूल कड़ी है। हम सब स्वदेशी अपनाएं। वंदेभारत का संचालन भी आत्मनिर्भर भारत के तहत ही संभव हुआ। आत्मनिर्भर भारत पर मेघवाल बोले- यह शब्द आजादी से पहले भी प्रयोग हुआ
    Click here to Read more
    Prev Article
    ट्रैफिक पुलिस:केईएम रोड के दुकानदार रतनबिहारी पार्क में खड़ी करेंगे बाइक, आंबेडकर सर्किल पर बस रोकी तो होगा चालान
    Next Article
    अधिकारों पर टकराव:प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा व्याख्याताओं की पदोन्नति से बढ़ी उलझन; एक ही स्कूल में 7-7 वाइस प्रिंसिपल

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment