SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्डकप का पहला मैच जीता:श्रीलंका को 59 रन से हराया; दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन; अमनजोत की फिफ्टी

    4 weeks ago

    भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने मंगलवार को ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रन के बड़े अंतर से हराया। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 271 रन चेज कर रही श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (43 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। एक रन DLS मैथड के कारण बड़ा। बारिश के कारण मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका से इनोका राणावीरा ने 4 विकेट झटके। मैच में खास मैच विनर्स दीप्ति-अमनजोत ने स्कोर 250 पार पहुंचाया टीम इंडिया ने 124 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां दीप्ति शर्मा (53) और अमनजोत कौर (57 रन) ने शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। श्रीलंकाई टीम ने लगातार विकेट गंवाए 271 रन का टारगेट चेज कर रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 30 रन पर पहला विकेट गंवाया। उसके बाद कप्तान अटापट्टू और समरविक्रमा ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी। श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलासुरिया, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा। मैच के अपडेट्स जानने के लिए नीचे LIVE ब्लॉक से गुजर जाइए
    Click here to Read more
    Prev Article
    ओलिंपियन दीपक पूनिया ने सगाई की:पिता के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त की बेटी से हुआ रिश्ता; सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही मंगेतर
    Next Article
    लुधियाना में अभिषेक शर्मा की बहन का शगुन प्रोग्राम:युवराज सिंह और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी पहुंचे, 3 को अमृतसर में लावां फेरे

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment