SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन:15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, सरकार से संवाद की मांग

    3 weeks ago

    जिले में सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार और निगम प्रबंधन ने जल्द वार्ता कर समाधान नहीं किया, तो 15 अक्टूबर से जोधपुर डिस्कॉम स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर राज्य सरकार और निगम प्रबंधन से संवाद की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। इसी उपेक्षा के विरोध में पहले 24 सितंबर को तहसील स्तर पर और 6 अक्टूबर को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया था। अब आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में फैलाने की तैयारी की जा रही है। कर्मचारियों ने कहा—“संवाद नहीं, सिर्फ वादे मिल रहे” प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी संस्थान का संचालन तभी बेहतर हो सकता है जब वहां के कार्मिकों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। बार-बार निवेदन के बावजूद ऊर्जा विभाग और निगम प्रबंधन की ओर से वार्ता का समय तक नहीं दिया गया। इससे कर्मचारियों में गहरा रोष है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के पांचों विद्युत निगमों—राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम और जोधपुर डिस्कॉम—के तकनीकी कार्मिक अपनी कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर परेशान हैं। मुख्य मांगें और समस्याएं ज्ञापन में कर्मचारियों ने इंटर डिस्कॉम तबादला नीति को तत्काल प्रभाव से लागू करने, 2400 ग्रेड पे को नियुक्ति तिथि से लागू करने और टाइम बाउंड पद-अपग्रेडेशन का लाभ जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर सभी निगमों में देने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि 5 दिसंबर 2024 को हुई को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह तय किया गया था कि सभी निगम अपनी बीओडी मीटिंग में निर्णय लेकर जयपुर डिस्कॉम की तरह वित्तीय लाभ देंगे, लेकिन अब तक किसी निगम ने इस पर अमल नहीं किया। हार्ड ड्यूटी भत्ता और फ्री बिजली की मांग कर्मचारियों ने कहा कि बिजली विभाग आपातकालीन सेवा है। ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी को हार्ड ड्यूटी भत्ता मिलना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आम उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है, तो विभाग के कार्मिकों को क्यों नहीं? आरजीएचएस और अन्य भत्तों पर भी असमानता कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारियों की तरह आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभ देने, साइकिल भत्ते की जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने और वर्दी धुलाई भत्ता 180 रुपये प्रतिमाह लागू करने की भी मांग की। उनका कहना था कि जब वेतन से कटौती राज्य कर्मचारियों की तरह की जा रही है, तो सुविधाएं भी समान रूप से मिलनी चाहिए। साथ ही सभी निगमों में सीनियर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर का पद सृजित करने की भी मांग रखी गई। दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की मांग कर्मचारियों ने कहा कि जो तकनीकी कार्मिक विद्युत करंट या सड़क दुर्घटनाओं में अपंग हो गए हैं, उन्हें उनके गृह जिले या गृह नगर में पदस्थापित किया जाए। इसी प्रकार अनुकंपा नियुक्तियों में भी गृह नगर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एफआरटी व्यवस्था पर सवाल, ठेकेदारों के दखल का विरोध ज्ञापन में एफआरटी (Fault Repair Team) व्यवस्था की भी शिकायत की गई। कर्मचारियों ने कहा कि नियंत्रण अधिकारी मामूली कमीशन के लालच में एफआरटी गाड़ियों पर पर्याप्त कार्मिक नहीं लगाते, जिससे विभागीय कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ता है। संगठन ने मांग की कि प्रत्येक एफआरटी गाड़ी पर एक शिफ्ट में चार कार्मिक और एक ड्राइवर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, अन्यथा पेनल्टी लगाई जाए। अधीक्षण अभियंता ने ज्ञापन लिया, जल्द कार्रवाई का भरोसा अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों का ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि सभी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला जोधपुर धरना राज्यव्यापी आंदोलन का रूप ले सकता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    केंद्रीय मंत्री के पीए बने अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन:कुर्सी संभालते ही कहा - भ्रष्टाचार व मिलावट पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाएंगे
    Next Article
    अजमेढ़ महाराज की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा:मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव, घोड़ी की बोली लगाई

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment