SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    BKI का आतंकी अबू धाबी से पंजाब लाया गया:गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों का आरोपी; अमृतसर से बटाला लेकर गई पुलिस

    1 month ago

    पंजाब पुलिस बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कुख्यात आतंकी परविंदर सिंह उर्फ 'पिंडी' को भारत लेकर आई है। यह अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में छिपा बैठा था। केंद्रीय एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से यह प्रत्यर्पण करवाया गया। शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस आतंकी को बटाला ले गई। पिंडी बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे अपराधों में वांटेड था। वह विदेश में बैठे कुख्यात आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी रहा है। बटाला पुलिस की मांग पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर पंजाब पुलिस की 4 सदस्यीय टीम 24 सितंबर को यूएई पहुंची थी। वहां विदेश मंत्रालय और स्थानीय अधिकारियों के साथ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को देश लाया गया। केंद्रीय एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेशन से मिली सफलता पंजाब पुलिस ने बताया है कि अबू धाबी से कुख्यात आतंकी पिंडी को भारत लाना एजेंसियों के बेहतर तालमेल, आधुनिक जांच और मजबूत अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की वजह से संभव हो पाया। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार को भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। आतंकी मॉड्यूल पर पंजाब पुलिस की नजर यह प्रत्यर्पण पंजाब पुलिस की आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और संगठित तौर-तरीकों की मिसाल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ऐसे और मॉड्यूल्स व नेटवर्क पर भी सख्त कार्रवाई होगी, ताकि प्रदेश में शांति बनी रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिकी यौन अपराधी एप्सटीन केस में मस्क का नाम सामने आया; प्राइवेट आइलैंड जाने की योजना बनाई थी
    Next Article
    अमेरिका से डिपोर्ट 73 साल की हरजीत कौर सामने आईं:मोहाली में बोलीं- खाने को बीफ दिया, ठंडे कमरे में बंद किया, बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भेजा

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment