SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिकी यौन अपराधी एप्सटीन केस में मस्क का नाम सामने आया; प्राइवेट आइलैंड जाने की योजना बनाई थी

    1 month ago

    अमेरिकी यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन की प्रॉपर्टी से जुड़े नए दस्तावेज सामने आए हैं। इनमें खुलासा हुआ है कि 2007 में दोषी ठहराए जाने के बाद भी कई बड़े नेताओं और बिजनेसमैन से एप्सटीन से जुड़े थे। इनमें टेस्ला मालिक के इलॉन मस्क, पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिल और ट्रम्प के सहयोगी स्टीव बैनन के नाम शामिल हैं। अमेरिकी हाउस ओवरसाइट और गवर्नमेंट रिफॉर्म कमेटी को कुल 8,544 दस्तावेज सौंपे गए हैं। इनमें रोजाना के शेड्यूल, फ्लाइट लॉग, पैसों के रिकॉर्ड और फोन मैसेज शामिल हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, दिसंबर 2014 में मस्क की एप्सटीन के प्राइवेट आइलैंड की यात्रा की योजना बनी थी। एक नोट में लिखा था—“क्या यह अब भी तय है?” वहीं 2017 में पीटर थिल से लंच और 2019 में स्टीव बैनन के साथ नाश्ते का जिक्र है। यह मुलाकात एप्सटीन की गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले की बताई जा रही है। रिकॉर्ड्स में प्रिंस एंड्रयू से जुड़े मसाज भुगतान का भी उल्लेख है। साथ ही साल 2000 से फ्लाइट लॉग्स में एप्सटीन, गिसलेन मैक्सवेल, प्रिंस एंड्रयू और अन्य लोगों की यात्राओं का विवरण दर्ज है। डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि दस्तावेज दिखाते हैं कि एप्सटीन 2007 के विवादित प्लीडील के बाद भी ताकतवर और अमीर लोगों से नजदीकी बनाए हुए थे। एप्सटीन पर दर्जनों नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप थे, लेकिन 2007 में फ्लोरिडा में हुए एक प्लीडील के तहत उसने सिर्फ एक वेश्यावृत्ति से जुड़े आरोप कबूल किए। नतीजा यह हुआ कि उसे 13 महीने की जेल हुई, वह भी दिन में काम करने की अनुमति के साथ (work release)। बाकी गंभीर आरोप हटा दिए गए। समझौते में यह भी तय था कि उसके संभावित सहयोगियों या बड़े नेटवर्क की जांच नहीं होगी। वहीं, रिपब्लिकन नेताओं ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए चुनिंदा कागजात ही जारी किए हैं। कई दस्तावेज अभी भी पीड़ितों की सुरक्षा के लिए सील हैं। आने वाले हफ्तों में और खुलासे हो सकते हैं। एप्सटीन ने 2019 के आखिर में जेल में आत्महत्या कर ली थी। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... 18 दिन के बाद दिखे पूर्व नेपाली PM ओली, कहा- देश छोड़कर नहीं भागूंगा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के 18 दिन बाद सार्वजनिक रूप से दिखे। वे पार्टी के छात्र संगठन के कार्यक्रम में भक्तपुर पहुंचे। उन्होंने GenZ विरोध प्रदर्शन के बीच 9 सितंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था। देशभर में हो रही हिंसा के बीच ओली को नेपाली सेना ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया था, फिर उन्हें एक अस्थायी आवास में शिफ्ट करा दिया गया था। बैठक में ओली ने कहा कि हम देश को तमाशे वाली सरकार के हवाले करके विदेश नहीं जा सकते। ओली ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता की इच्छा से नहीं बनी है, बल्कि हिंसा और तोड़फोड़ के सहारे बनी है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को गोली चलाने का आदेश उनकी सरकार ने नहीं दिया था। ओली ने शिकायत की कि जिस घर में वे अभी रह रहे हैं, उसका पता उजागर होने और हमले की धमकी मिलने के बावजूद सरकार ने सुरक्षा नहीं दी। उन्होंने कहा, "अब सोशल मीडिया पर मेरे नए घर का पता लगाकर हमला करने की योजना बनाई जा रही है। सरकार आखिर किस बात का इंतजार कर रही है?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अब उनकी सुविधाएं छीनने, पासपोर्ट रोकने और उन पर मुकदमा करने की बात कर रही है। ओबामा बोले- बुजुर्ग नेता दुनिया में 80% समस्याओं के जिम्मेदार, सत्ता से चिपके रहते हैं; दावा- ट्रम्प पर निशाना साधा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लंदन में एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया की 80% समस्याओं की जड़ 'बूढ़े नेता' हैं, जो सत्ता छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग हर चीज पर अपना नाम लिखवाना चाहते हैं, यहां तक कि पिरामिडों पर भी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह टिप्पणी उन्होंने 77 साल के डोनाल्ड ट्रम्प पर किया है। हालांकि, ओबामा ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। ओबामा ने कहा, ‘पुराने लोग, खासकर पुरुष, सत्ता छोड़ने से डरते हैं। उन्हें मौत और नाम खत्म होने का डर रहता है। वे सत्ता से चिपके रहते हैं।’ यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ट्रम्प ने हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती बढ़ाई है। आलोचकों ने उन पर तानाशाह जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। ट्रम्प ने कहा था, ‘मैं तानाशाह नहीं हूं। मेरे पास समझदारी है।’ ओबामा ने 2019 में भी कहा था कि उम्रदराज नेता अक्सर रास्ते से हटते नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि सत्ता सेवा के लिए है, जीवनभर चिपके रहने के लिए नहीं। कार्यक्रम में ओबामा ने ट्रम्प की उस टिप्पणी की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने दवा पैरासिटामोल (टाइलेनॉल) और बच्चों में ऑटिज्म के बीच संबंध की बात कही थी। ओबामा ने इसे 'सच्चाई पर हमला' बताया। ट्रम्प ने दावा किया था कि टाइलेनॉल लेना ठीक नहीं है और गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे इस दवा के इस्तेमाल को लेकर अपने डॉक्टरों से बात करें। उनकी इस टिप्पणी की भारी आलोचना हुई और ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग ने महिलाओं से ट्रम्प की बातों को नजरअंदाज करने की अपील की। इस पर ओबामा ने कहा कि यहां अमेरिका और मानवता के भविष्य को लेकर खींचातानी है। एक ओर लोकतांत्रिक तरीके से बदलाव चाहने वाले लोग हैं, तो दूसरी ओर ट्रम्प जैसे नेता हैं, जो पुरानी सोच और सीमित अधिकारों वाले अमेरिका की ओर लौटना चाहते हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति का वीजा रद्द करेगा अमेरिका, पेत्रो ने अमेरिकी सैनिकों से ट्रम्प के आदेश नहीं मानने को कहा था अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो का वीजा रद्द करने का ऐलान किया। दरअसल, पेत्रो ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हम पेत्रो का वीजा उनके गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ बयानों की वजह से रद्द करेंगे।’ पेत्रो ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि फिलिस्तीन को आजाद कराने के लिए एक इंटरनेशनल फोर्स बनाना चाहिए, जो अमेरिका से भी ताकतवर हो। उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से कहा, ‘ट्रम्प के आदेश मत मानो, इंसानियत के आदेश मानो।’ पेत्रो गाजा युद्ध के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को UN महासभा में भी ट्रम्प पर गाजा में नरसंहार में शामिल होने का आरोप लगाया था। अमेरिका और कोलंबिया के रिश्तों में भी इस साल की शुरुआत से खटास है। जनवरी में पेत्रो ने ट्रम्प की इमिग्रेशन सख्ती के तहत भेजी गई अप्रवासियों को जगह देने से इनकार किया था। बाद में दबाव में आकर उन्हें मानना पड़ा। इसके अलावा ट्रम्प ने इस महीने कोलंबिया को उन देशों की सूची में भी डाला है जो नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने में नाकाम रहे हैं ट्रम्प प्रशासन ने हाल ही में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास को भी अमेरिका आने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था। चीन के गांसु प्रांत में 5.6 तीव्रता का भूकंप, 7 लोग घायल, 110 घरों को नुकसान चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु में शनिवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 7 लोग घायल हो गए और 110 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप सुबह 5:49 बजे आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। अगले दो घंटों में 42 छोटे झटके (आफ्टरशॉक) दर्ज किए गए, जिनमें दो की तीव्रता 4.0 से 4.9 के बीच थी। अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है। सरकारी टीवी के अनुसार, आठ घर पूरी तरह ढह गए, और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप का असर पड़ोसी क्षेत्रों, लान्झोउ (145 किमी दूर) और शांक्सी प्रांत की राजधानी शीआन (400 किमी दूर) में भी महसूस किया गया। बचाव दल परिवहन, बिजली और संचार जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं की जांच कर रहे हैं। भूकंप के कारण ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। 2023 में गांसु के जिशिशान काउंटी में 6.2 तीव्रता के भूकंप में 151 लोगों की मौत हुई थी, जो 2014 में युन्नान प्रांत में 617 लोगों की मौत के बाद चीन का सबसे घातक भूकंप था। अमेरिका के शिकागो में इमिग्रेशन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, फेडरल एजेंट्स ने आंसू गैस और पेपर बॉल्स दागे अमेरिका के शिकागो में शुक्रवार को ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट) ऑफिस के बाहर हिंसक झड़प हुई। करीब 100 लोग हिरासत केंद्र की खराब हालत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक दिया, जिससे फेडरल एजेंट्स ने आंसू गैस और पेपर बॉल्स चलाए। कई लोग घायल हुए और एक-दूसरे की आंखों में पानी डालकर मदद करते दिखे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हिरासत में रहने वालों को खाने-पीने और दवाइयों की कमी है। ICE ने कहा कि प्रदर्शनकारी गेट ब्लॉक कर रहे थे और एक के पास हथियार मिला। न्यूयॉर्क में पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पूछा- क्या आर्मी चीफ मुनीर आपसे ताकतवर, आसिफ बोले- ऐसा कुछ नहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में एक पत्रकार से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से आर्मी चीफ आसिम मुनीर से जुड़े सवाल पूछे गए तो वो असहज हो गए और जवाब में हकलाने लगे। उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर उनसे ज्यादा ताकतवर हैं, तो आसिफ ने टालते हुए कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक राजनीतिक नियुक्त व्यक्ति हूं, राजनीतिक कार्यकर्ता हूं।' अमेरिकी रक्षा सचिव की तुलना में उनसे पूछा गया कि क्या वह अमेरिका की तरह सेना प्रमुख को हटा सकते हैं, तो आसिफ ने कहा, यहां अलग मॉडल है। इस दौरान वह लोकतंत्र और 'डीप स्टेट' पर बात करते हुए असहज नजर आए और सेना की शक्ति को सीधे स्वीकार करने से बचते दिखे। जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी मुद्दे पर उनका और आसिम मुनीर का मत अलग हो जाए तो क्या होगा, तो उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से सहमति में असहमत हो सकते हैं, लेकिन निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं।' अमेरिका के साथ रिश्तों और 20 जून को डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन करने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका का रिश्ता लंबे समय से लेन-देन जैसा रहा है। वहीं चीन को पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद और नजदीकी सहयोगी बताते हुए आसिफ ने कहा, 'चीन हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि वे हमारे पड़ोसी हैं।' यहां पढ़ें पूरी खबर... अमेरिकी H-B1 वीजा महंगा, कनाडा इसमें अपना फायदा देख रहा:दुनियाभर के पेशेवरों को कनाडा बुलाने की तैयारी, PM कार्नी बोले- जल्द पॉलिसी लाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने H-1B वीजा की फीस 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 88 लाख रुपए कर दी है। इस वजह से कई स्किल्ड वर्कर्स का वहां जाना मुश्किल हो गया है। कनाडा इस हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। पीएम मार्क कार्नी ने शनिवार को लंदन में पत्रकारों से कहा कि वे अमेरिका में काम करने वाले टेक्नोलॉजी सेक्टर के उन लोगों को कनाडा बुलाना चाहते हैं, जो अब वीजा फीस बढ़ने से मुश्किल में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार अपनी माइग्रेंट पॉलिसी की समीक्षा कर रही है और ऐसे स्किल्ड लोगों को अपने यहां बुलाने की योजना बना रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर... जयशंकर बोले- UN सुरक्षा परिषद में सुधार हो:BRICS देश दुनिया में मजबूत आवाज बनकर उभरे; आज रात UN में भाषण देंगे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार देर रात न्यूयॉर्क में BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता की मांग उठाई। जयशंकर ने कहा कि जब दुनिया में सहयोग कमजोर पड़ रहा है, तब BRICS देश एक मजबूत और सकारात्मक आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने वैश्विक शांति, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय नियमों के पालन पर जोर दिया। जयशंकर आज रात भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देंगे। इससे पहले उन्होंने 2023 और 2024 में भी UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जयशंकर पिछली बार की तरह ही इस बार भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति और ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर बोल सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... बांग्लादेशी प्रवासी बोले- यूनुस पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान वापस जाओ:बांग्लादेश को तालिबान जैसा देश बना रहे; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप लगाया बांग्लादेशी प्रवासियों ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर के बाहर मुख्य सलाहाकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूनुस को पाकिस्तानी करार देते हुए 'यूनुस इज पाकिस्तानी' और 'गो बैक टु पाकिस्तान' जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारी बोले यूनुस बांग्लादेश को 'तालिबान जैसा देश' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूनुस इस्लाम-वादी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यूनुस पर अगस्त 5, 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूनुस के सत्ता में आने के बाद से मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई लोग देश छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... भारत बोला- पाकिस्तानी पीएम ने UN में बेतुकी नौटंकी की:जले एयरबेस जीत हैं, तो जश्न मनाएं; शरीफ ने जंग जीतने का दावा किया था भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा, 'पाकिस्तान के पीएम ने बेतुकी नौटंकी की। वे आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जो उनकी विदेश नीति का हिस्सा है। कोई भी ड्रामा या झूठ सच को नहीं छिपा सकता।' भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने 'राइट टू रिप्लाई' का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, '9 मई तक पाकिस्तान भारत पर हमले की धमकी दे रहा था। 10 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जंग रोकने की गुहार लगाई। पाकिस्तानी PM जिस 'जीत' की बात कर रहे हैं, वह दरअसल भारतीय हमले में नष्ट हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और टूटे हुए रनवे की तस्वीरें हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। अगर पाकिस्तान इन्हें जीत मानता है, तो जश्न मनाए।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को UN में भारत को दुश्मन बताया। साथ ही दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी और भारत के 7 विमान गिराए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर... ----------------------------------- 26 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत बोला- पाकिस्तानी पीएम ने UN में बेतुकी नौटंकी की:जले एयरबेस जीत हैं, तो जश्न मनाएं; शरीफ ने जंग जीतने का दावा किया था
    Next Article
    BKI का आतंकी अबू धाबी से पंजाब लाया गया:गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों का आरोपी; अमृतसर से बटाला लेकर गई पुलिस

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment