SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    चौथी फेल ने ठगी के पैसे से बनाई आलीशान कोठी:करोड़ों रुपए किराए के खातों में ट्रांसफर किए; जांच के लिए छुट्‌टी पर खुलेंगे 21 बैंक

    1 day ago

    झालावाड़ में सरकारी योजनाओं के करोड़ों रुपए खातों में ट्रांसफर कराने के मामले में छुट्‌टी के दिन भी 21 बैंक ब्रांच खुली रहेगी। पुलिस ने 21 बैंकों में करीब 11 हजार संदिग्ध अकाउंट्स को डिटेक्ट किया है। खातों की जांच के बाद फ्रीज के लिए बैंकों से 6 टेक्निकल कर्मचारी मांगे हैं। वहीं सभी बैंक शाखाओं में सहयोग के लिए एक टीम काम कर रही है। ठगों की संपत्ति की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। झालावाड़ SP अमित कुमार ने बताया- शुक्रवार को मास्टरमाइंड समेत सभी 30 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। सभी को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की ओर से भी जानकारी उपलब्ध कराई है। यह एजेंसी साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए कार्य करती है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच कॉर्डिनेशन का काम करती है। SP अमित कुमार ने बताया- मास्टरमाइंड रामावतार सैनी सहित 30 आरोपियों को 23 अक्टूबर को एक साथ गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 24 आरोपी झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं। ठगों के कब्जे से 52.69 लाख कैश, 14 गाड़ियां, लैपटॉप-कंप्यूटर, सैकड़ों मोबाइल सिम, ATM कार्ड समेत 3 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। चौथी क्लास फेल और कभी गन्ने का जूस बेचने वाला मास्टरमाइंड ठगी का मास्टरमाइंड रामअवतार सैनी, दौसा के केसरीसिंहपुरा गांव (बांदीकुई) का रहने वाला है। पांच साल में ही वह करोड़पति बन गया। लग्जरी गाड़ियां, आलीशान कोठी और महंगे शौक रखने वाला मास्टरमाइंड गांव में लोगों और परिवार को बताता था कि पत्थर के कारोबार से अच्छी कमाई हो रही है। मास्टरमाइंड ठगी के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान में गिरोह को ऑपरेट​​​​​​ कर रहा था। झालावाड़ में बड़ा नेटवर्क बना रखा था। लोगों को कई सरकारी योजनाओं में फर्जी लाभार्थी बनाकर उनके खातों में रुपए आने पर तुरंत विड्राल करवा लेता था। इसके बाद एजेंट के जरिए 75 प्रतशित तक कमीशन वसूल करता था। कई खातों को एक ही मोबाइल नंबर से जोड़कर रखा था, ताकि रुपए आते ही मैसेज से पता चल जाता था। अब मास्टरमाइंड की लग्जरी लाइफ की तस्वीरें भी देखें... एक बीघा में आलीशान कोठी मास्टर माइंड रामअवतार सैनी के पास पांच साल से पहले तक गांव में रहने के लिए कच्चा मकान था। दो साल पहले डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान कोठी बनवाई है। जिसमें तीनों भाइयों का परिवार रहता है। करीब एक बीघा में बने आलीशान मकान के चारों तरफ चारदीवारी है। गार्डन के लिए बड़ा स्पेस, गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह कवर की गई है, जिसमें चार-पांच गाड़ियां पार्क हो सकती है। सैनी के घर पर विदेशी डॉग भी मिले। इसके अलावा उसे महंगे तोते पालने का भी शौक था। पिता ने आर्थिक तंगी में जमीन बेची, दोगुने दाम में वापस खरीदी सैनी की मां शांति देवी ने बताया- रामअवतार चौथी फेल है और पढ़ाई गांव की सरकारी स्कूल से ही की थी। इसके बाद वह झालावाड़ में रहने लगा, जहां पर 8 साल तक गन्ने का जूस निकालने का धंधा किया। आर्थिक तंगी से परेशान उसके पिता ने करीब 10 साल पहले जमीन बेच दी थी, लेकिन रामअवतार ने उसी जमीन को दोगुने दाम देकर फिर से खरीद ली। जानकारी के अनुसार, दौसा के केसरीसिंहपुरा और पंडितपुरा में रामअवतार के पास करीब एक करोड़ की जमीन है। दो कारों को पुलिस ने जब्त कर लिया, वहीं थार गाड़ी को कुछ समय पहले ही बेच दिया था। पत्थर काटने की मशीन लगाई गांव में लोगों ने बताया- रामअवतार लग्जरी लाइफ जीता था। रामअवतार तीन भाइयों में सबसे छोटा है। सबसे बड़ा भाई भोमाराम गन्ना बेचने का काम करता है, वहीं एक भाई मानपुर में पत्थर काटने की मशीन पर काम करता है। रामअवतार फेसबुक पर अपनी लग्जरी लाइफ के वीडियो डालता था। किसी को शक न हो, इसके लिए मानपुर (बांदीकुई) में पत्थर काटने की मशीन लगाई। कारों का शौक ऐसा था कि उसे जो कार पसंद आ जाती थी, वह तुरंत खरीद लेता था। इनपुट व कंटेट : बलबहादुर सिंह (झालावाड़) और लोकेश पाठक (बांदीकुई) --- साइबर ठगी से संबंधित ये खबर भी पढ़ें ... 700KM पीछाकर 30 बदमाशों को दबोचा:14 गाड़ियां, 52 लाख कैश मिले; 3 करोड़ की संपत्ति जब्त की झालावाड़ पुलिस ने 700KM पीछाकर 30 बदमाशों को दबोचा है। 70 पुलिस कर्मियों ने 70 घंटे तक राजस्थान और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी सरकारी योजनाओं में फर्जी लाभार्थी बनाकर करोड़ों रुपए ठग रहे थे। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    बाड़मेर एसडीएम पर बदसलूकी का आरोप, डॉक्टरों की कार्य-बहिष्कार चेतावनी:बोले- माफी मांगे; SDM ने कहा- वो भ्रष्टाचार की जांच भटकाना चाहते हैं
    Next Article
    नरेश मीणा ने युवक से की गाली-गलौज, मारने दौड़े, VIDEO:अंता में चुनाव प्रचार के दौरान सवाल पूछने पर भड़के; मुंह में माइक ठूंसा

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment