SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    नरेश मीणा ने युवक से की गाली-गलौज, मारने दौड़े, VIDEO:अंता में चुनाव प्रचार के दौरान सवाल पूछने पर भड़के; मुंह में माइक ठूंसा

    1 day ago

    अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय ताल ठोक रहे नरेश मीणा का चुनाव प्रचार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वे एक युवक को गाली गलौज करते दिख रहे हैं। मामला खान की झोपड़ी गांव का है। नरेश मीणा शुक्रवार रात 9 बजे गांव में स्थित मंदिर की चौखट पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। नरेश मीणा ने कहा कि आप लोग मुझसे क्या उम्मीद रखते हो। इस दौरान एक युवक ने कहा कि 25 साल हो गए वोट देते हुए, सब वोट लेने आ जाते हैं। होता कुछ नहीं है। खरी कहना खुश रहना। इस पर नरेश मीणा भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। नरेश मीणा ने युवक को पास बुलाया और माइक मुंह में ठूंसने की कोशिश की। युवक ने माइक पकड़ा तो नरेश ने माइक को वापस अपने पास लिया और कहा- 'इस चोर ने शराब पी रखी है।' नरेश ने युवक को कहा कि प्रमोद जैन भाया से पूछ। इसके बाद नरेश ने युवक को जमकर गालियां दीं। 3 तस्वीरों में देखिए पूरा मामला... देवली-उनियारा उपचुनाव में एसडीएम को मारा था थप्पड़ इससे पहले नरेश मीणा अपने समर्थकों से हाथापाई और एसडीएम को थप्पड़ मारने की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। नवंबर-2024 में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान समरावता (टोंक) गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था। नरेश मीणा पोलिंग बूथ पर आए और उन्होंने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। ......... ये खबर भी पढ़ें... नरेश मीणा ने परिवार के साथ जनता को किया दंडवत:अंता उपचुनाव के लिए भरा नामांकन, बोले-भाया ने भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नरेश मीणा ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी​ के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ माता-पिता, पत्नी और बच्चे समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने परिवार के साथ अंता की जनता को दंडवत प्रणाम किया। कहा- इस दंडवत को अंता की जनता अपने चरणों में दंडवत माने और मुझे आशीर्वाद दे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    चौथी फेल ने ठगी के पैसे से बनाई आलीशान कोठी:करोड़ों रुपए किराए के खातों में ट्रांसफर किए; जांच के लिए छुट्‌टी पर खुलेंगे 21 बैंक
    Next Article
    भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गूंजा पंजाबी गिद्दा और बोलियां:विधायक जयदीप बिहाणी ने बिलोया दूध, श्रीगंगानगर जिले के स्थापना दिवस पर शहादत को सलाम कार्यक्रम आयोजित

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment