SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कोहली-रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह, फिट रहेंगे:पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले बोले- परफॉर्मेंस पर ही मिल सकेगी टीम में एंट्री

    4 days ago

    ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत को मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। इस मैच में भारत सात विकेट से हार गया था। इस मैच में रोहित ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए, जबकि कोहली आठ गेंदों पर शून्य पर आउट हुए। करीब छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे रोहित और कोहली पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में प्रभाव नहीं छोड़ सके। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। चूंकि दोनों अब केवल एक ही प्रारूप में रहकर केवल वनडे मैच ही खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट से लाभ मिलेगा। जगदाले ने कहा कि मुझे नहीं पता उनके दिमाग में क्या है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए फायदेमंद रहेगा। दोनों खिलाड़ियों के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर हैं। नियमित नहीं खेले तो जंग लग जाती है रोहित और कोहली सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब नियमित रूप से नहीं खेलते तो जंग लग जाती है। जैसे आईपीएल में धोनी के साथ हुआ या ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के साथ। कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहले जैसे नहीं रहते, यह स्वाभाविक है। सिर्फ एक प्रारूप खेलने का जो फैसला उन्होंने लिया है, वह भी उनके लिए कठिन है। रोहित 40 और कोहली 38 साल के हो जाएंगे जगदाले ने कहा कि एक ही प्रारूप का खिलाड़ी बने रहकर तेज धार बनाए रखना मुश्किल होता है। उदाहरण के तौर पर शिखर धवन को देखा जा सकता है, जो कप्तानी के बाद भी जल्द ही वनडे टीम से बाहर हो गए। अब जब कोहली और रोहित केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं, तो देखना यह होगा कि क्या वे भारत की लंबी अवधि की योजनाओं का हिस्सा बने रहेंगे, क्योंकि अगला 50 ओवर का वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है। लेकिन तब तक रोहित 40 और कोहली 38 साल के हो जाएंगे, लेकिन जगदाले को अब भी उम्मीद है। जगदाले ने कहा मुझे नहीं लगता कि वे खत्म हो गए हैं, लेकिन 2027 वर्ल्ड कप पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है। कहना अभी जल्दी होगा, लेकिन अगर वे प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो निश्चित रूप से टीम में हो सकते हैं। वैसे भी अब 50 ओवर के मैच कम खेले जाएंगे। शुभमन गिल भारत के लिए शुभ शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने पर जगदाले ने कहा कि रोहित शानदार कप्तान और बेहतरीन सफेद गेंद के खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की सोच बदल दी है। कप्तान बदलना एक स्वाभाविक परिवर्तन है। चयनकर्ताओं का आगे की सोच रखना गलत नहीं है यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सीरीज खेली। कप्तानी करते हुए सीखा जाता है, लेकिन शुरुआत बहुत अच्छी रही। पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज ड्रॉ करना अच्छा संकेत है। वह आत्मविश्वासी और सहज दिख रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ है। पीसीबी अध्यक्ष विवाद पर कहा, पहले कभी नहीं हुआ जगदाले ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी खुद सौंपने पर अड़े हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की नीति अपनाई थी। इसका मतलब है या तो आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं, या फिर खेल भावना के साथ खेलें। हमने पहले भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार किया है। बल्लेबाजी कोच बोले- फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। सीतांशु कोटक का मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत पर्थ में पहला मैच सात विकेट से हार गया था और अब वह गुरुवार को यहां श्रृंखला का दूसरा मैच खेलेगा। हम उनकी तैयारियों और उनकी फिटनेस की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थे। वे कभी-कभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाते हैं। हमें वहां से अपडेट और वीडियो मिलते हैं। वे क्या कर रहे हैं, उनकी अभ्यास दिनचर्या, फिटनेस संबंधी काम इन सब की हमें जानकारी थी। ये खबर भी पढ़ें... एडिलेड में कोहली 4 मैच में 2 शतक लगा चुके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का दूसरा पड़ाव एडिलेड ओवल में है। यहां गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। मेजबान टीम पहला वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    क्या बुमराह को पीछे छोड़ देंगे पाकिस्तान के नोमान अली:ICC टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए, गिल की पोजिशन भी खतरे में
    Next Article
    जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को इकलौता टेस्ट हराया:पारी और 73 रन से जीता मुकाबला, बेन करन का शतक; नगारवा-एवंस को 5-5 विकेट

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment