SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पलवल के तौफिक का ISI से था संपर्क​​​​​​​:वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तान भेजी खुफिया जानकारी, साइबर एक्सपर्ट डिलीट चेट करेंगे रिकवर

    3 weeks ago

    पलवल में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार तौफीक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से संपर्क में था। तौफीक पिछले तीन साल से वॉट्सऐप मैसेज और कॉलिंग के जरिए खुफिया जानकारी आईएसआई को मुहैया करा रहा था। इस केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पलवल (सीआईए) की पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। जांच के दौरान सामने आया कि तौफीक पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जानकारी देता, जिसके बाद दानिश उन जानकारियों को ISI तक पहुंचाता था। अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के आतंकी अब्दुल रहमान को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था। इसके 7 महीने बाद 26 सिंतबर को पलवल के गांव आली-मेव से तौफीक को आईएसआई (ISI) के लिए काम करने के आरोप में पकड़ा गया है। जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर फरीदाबाद और पलवल पर बनी हुई है। हालांकि अब्दुल रहमान नीमका जेल में बंद है। इससे पूर्व नूंह जिला से पुलिस तीन आरोपियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी में गिरफ्तार कर चुकी है। दानिश ISI तक पहुंचा रहा था जानकारी इस केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पलवल के सूत्रों के अनुसार, तौफीक ने कई बड़े खुलासे किए है। जिसमें सबसे बड़ा खुलासा है कि तौफिक दानिश के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में था। तौफीक वॉट्सऐप मैसेज और कालिंग के जरिए दानिश को सूचनाएं देता था। उसने कई बार दिल्ली जाकर भी दानिश को सूचनाएं दी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित तौफीक ने हथीन के एक बीएसएफ जवान के अलावा पलवल शहर की न्यू कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति की निजी और संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी। हालांकि जिनके बारे में जानकारी भेजी गई थी, उनका कोई खुलासा पुलिस की तरफ से नहीं किया गया है। 3 साल पहले पाकिस्तान गया था तौफीक CIA पुलिस के मुताबिक, पलवल के आलीमेव गांव निवासी तौफीक (35) साल 2022 में अपनी रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था। वहीं, उसकी मुलाकात उस समय दिल्ली स्थित पाकिस्तान एम्बेसी में तैनात दानिश से हुई। भारत वापस आने के बाद तौफीक दिल्ली में उससे मिलने भी गया। तौफीक के पिता के मुताबिक उसकी शादी राजस्थान से हुई थी। तौफीक अपनी सास के साथ पाकिस्तान रिश्तेदारों से मिलने गया था। साइबर एक्सपर्ट की मदद से रिकवर होगी चेट जांच के दौरान पुलिस को तौफीक के फोन से कुछ संवेदनशील नंबरों पर की गई चेट डिलीट हुई मिली है। ये नंबर किसके हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट की मदद से रिकवर करने का प्रयास कर रही है। ताकि जासूसी के इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। टीम यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी ने पिछले तीन वर्षों में कितनी जानकारी दानिश को साझा की है। पुलिस को तौफीक के फोन में 12 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। जिनसे वह वॉयस कॉल किया करता था। अधिकारी की मदद से लोगों का वीजा बनवाता था तौफिक आरोपी तौफिक हथीन लघु सचिवालय में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात बनवाता था। नूंह समेत आसपास के क्षेत्र में कई लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। पाकिस्तान रिश्तेदारी में जाने वाले लोगों को वीजा दिलवाने के लिए तौफिक पाकिस्तान उच्च आयोग में बैठे अधिकारी की मदद लेता था। इसकी एवज में तौफीक उक्त अधिकारी को देश की खुफिया सूचनाएं उपलब्ध कराता था। वीजा दिलवाने के लिए तौफीक लोगों से 15 से 20 हजार रुपए की फीस वसूलता था। ************************** तौफीक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें PAK की जासूसी के आरोप में युवक गिरफ्तार: पलवल से 3 साल पहले पाकिस्तान गया, एम्बेसी के कर्मचारी को वॉट्सऐप पर भेजता था जानकारी हरियाणा के पलवल में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के एक कर्मचारी को भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भेजने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि आरोपी तौफीक 3 साल पहले पाकिस्तान भी गया था। आरोपी वॉट्सऐप के माध्यम से ये जानकारी पाकिस्तान भेजता था। उसके फोन से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं।(पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    इजराइल-नेतन्याहू की 30 साल में 3 मुस्लिम देशों से माफी:कतर से पहले जॉर्डन ने किया था मजबूर, तुर्किये को मुआवजा भी दिया
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका ने 100 ईरानियों को डिपोर्ट किया; प्लेन से कतर के रास्ते ईरान भेजा

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment