SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका ने 100 ईरानियों को डिपोर्ट किया; प्लेन से कतर के रास्ते ईरान भेजा

    4 weeks ago

    अमेरिका ने लगभग 100 ईरानियों को देश से डिपोर्ट कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम अमेरिका और ईरान के बीच महीनों की बातचीत के बाद उठाया गया है। सोमवार को अमेरिका के लुइसियाना से एक विशेष विमान में इन लोगों को रवाना किया गया। यह विमान कतर के रास्ते मंगलवार को ईरान पहुंचा। जून में ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद दोनों देशों में पहली बार आपसी सहयोग देखने को मिला है। कुछ लोगों ने लंबे समय तक डिटेंशन सेंटर में रहने के बाद खुद निर्वासन के लिए सहमति दी थी, जबकि कुछ को मजबूरी में भेजा गया। अमेरिकी सरकारें ईरानियों को शरण देती रही हैं, क्योंकि ईरान को मानवाधिकारों के उल्लंघन वाले देशों में गिना जाता है। हाल के वर्षों में कई ईरानी अवैध रूप से अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पार करते पकड़े गए हैं। ये लोग राजनीतिक व धार्मिक उत्पीड़न के नाम पर अमेरिका मांगते रहे हैं। ज्यादातर मामलों में इनके शरण के दावे खारिज कर दिए गए थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ट्रम्प को 204 करोड़ रुपए देगा यूट्यूब, 2021 के अकाउंट सस्पेंड मामले में समझौता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2021 में अकाउंट सस्पेंड करने पर यूट्यूब पर केस किया था। अब यूट्यूब ने 24.5 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ रुपए) देकर मामला खत्म कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 22 मिलियन डॉलर "ट्रस्ट फॉर द नेशनल मॉल" नाम की संस्था को मिलेंगे। जिससे व्हाइट हाउस में ट्रम्प की योजना के अनुसार 200 मिलियन डॉलर का बॉलरूम बनाया जाएगा। बाकी 2.5 मिलियन डॉलर अन्य लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने केस किया था। इससे पहले मेटा ने 25 मिलियन डॉलर और ट्विटर (एक्स) ने 10 मिलियन डॉलर में ट्रम्प से समझौता किया था। कुल मिलाकर ट्रम्प को इन मुकदमों से अब तक 80 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिल चुके हैं। UN में नॉर्थ कोरिया बोला- परमाणु हथियार कभी नहीं छोड़ेंगे नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि वह कभी भी परमाणु हथियार नहीं छोड़ेगा। उप विदेश मंत्री किम सोन ग्योंग ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कहा कि साउथ कोरिया के साथ शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए परमाणु हथियार बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया से परमाणु हथियार को छोड़ने की मांग करना मतलब देश की संप्रभुता और अस्तित्व के अधिकार को छोड़ने जैसा है। नॉर्थ कोरिया ने अपंने परमाणु कार्यक्रम को अपनी रक्षा नीति और संविधान जैसा दर्जा दे दिया है। मतलब इसे सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि देश की पहचान और सुरक्षा का हिस्सा बना दिया गया है। हालांकि, पिछले सप्ताह नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि यदि परमाणु हथियार बरकरार रहने की शर्त स्वीकार हो तो अमेरिका के साथ बातचीत के तैयार है। नॉर्थ कोरिया ने 2006 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था। इंडोनेशिया में स्कूल की बिल्डिंग ढही, 3 छात्रों की मौत; 65 अभी भी मलबे में दबे इंडोनेशिया में एक स्कूल की इमारत ढह जाने से एक छात्र की मौत हुई है। दर्जनों घायल हुए और लगभग 65 छात्र मलबे में दबे होने की आशंका है। बचावकर्मी फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाने में जुटे हैं। इमारत गिरने के 12 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी था। घटना उस वक्त हुई जब छात्र एक इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। महिला छात्र इमारत के दूसरे हिस्से में प्रार्थना कर रही थीं और वे सुरक्षित बाहर निकल गईं। यह बिल्डिंग पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की थी। मलबे से बचावकर्मियों, पुलिस और सैनिकों ने आठ घायल बच्चों को निकाल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में और शव भी देखे गए, जिससे मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई। बोर्डिंग स्कूल परिसर में बनाए गए कमांड पोस्ट में मंगलवार सुबह तक 65 छात्रों को लापता बताया गया। ये ज्यादातर 12 से 17 साल के लड़के हैं, जो सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हुई और 99 अन्य छात्र घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि पुराने प्रार्थना हॉल की नींव दो मंजिल का बोझ सहन नहीं कर पा रही थी, जबकि अनधिकृत रूप से दो मंजिलें और जोड़ी जा रही थीं। जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री से की मुलाकात, कहा- आपके भारत आने का इंतजार है भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने सोमवार को न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाल ही में उच्चायुक्तों की नियुक्ति को संबंध सुधार की दिशा में अहम कदम बताया। जयशंकर ने कहा कि वे भारत में आनंद का स्वागत करने की इंतजार कर रहे हैं। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के आखिरी दिन हुई। इस दौरान जयशंकर ने कई बैठकें कीं। उन्होंने UN महासचिव एंतोनियो गुटेरेस और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से भी चर्चा की। जयशंकर ने एक पैनल चर्चा में कहा कि तकनीक, आत्मनिर्भरता और साउथ-साउथ को-ऑपरेशन आज की वैश्विक चुनौतियों से निपटने का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) मॉडल कई देशों के लिए कारगर है।उन्होंने कहा कि दुनिया को एक वैश्विक वर्कफोर्स की जरूरत है और आने वाले समय में नए व्यापारिक और तकनीकी साझेदारी के जरिए एक अलग तरह की वैश्विक व्यवस्था बनेगी। पाकिस्तान के क्वेटा में सुसाइड बम ब्लास्ट, 10 की मौत: राष्ट्रपति बोले- भारत समर्थित आतंकियों का हाथ पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मंगलवार को एक बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हैं। पुलिस के बयान के मुताबिक शहर के सभी बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इनमें क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (BMC) अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. वसीम बैग के मुताबिक धमाके में घायल 32 लोगों को सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के आपातकालीन विभाग में लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर... अमेरिका में शटडाउन का खतरा:विपक्ष नहीं माना तो कल रात से ठप होगा सारा काम, जबरन छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं 9 लाख कर्मचारी अमेरिका में मंगलवार रात फंडिंग बिल पर वोटिंग होनी है। अगर बुधवार रात 12 बजे तक ये बिल पास नहीं हुआ तो ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में पहली बार सरकारी फंडिंग रुक जाएगी। इसे 'गवर्नमेंट शटडाउन' कहते हैं। दरअसल अमेरिका के दोनों प्रमुख दल डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी प्रोग्राम को लेकर ठन गई है। इससे सरकारी काम-काज के ठप होने और 9 लाख कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजने का खतरा बढ़ गया है। डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि हेल्थ केयर (स्वास्थ्य बीमा) की सब्सिडी बढ़ाई जाए। रिपब्लिकन को डर है कि अगर सब्सिडी बढ़ाई गई तो सरकार को खर्च करने के लिए और पैसे की जरूरत पड़ेगी, जिससे बाकी सरकारी काम प्रभावित होंगे। शटडाउन रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प और डेमोक्रेटिक नेताओं ने सोमवार को व्हाइट हाउस में बैठक की थी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। यहां पढ़ें पूरी खबर... फिलीपींस के बोहोल प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप:लोग जान बचाकर घरों से निकले, नुकसान का मुआयना जारी फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया। भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहर से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। कालापे में लगभग 33,000 लोग रहते हैं। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सरकार और राहत टीम हालात का जायजा ले रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशांत सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं सरकार का कहना है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... इजराइल गाजा में जंग रोकने को तैयार:ट्रम्प ने 20 पॉइंट का प्लान बनाया, नेतन्याहू से कहा- हमास नहीं माने तो उसे खत्म कर दो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। ट्रम्प ने सीजफायर के लिए 20 पॉइंट का एक प्लान तैयार किया है। ट्रम्प ने कहा कि अगर हमास इस प्लान को नहीं मानता तो इजराइल के पास उसे खत्म करने का पूरा अधिकार है और अमेरिका इसमें साथ देगा। वहीं, नेतन्याहू ने कहा- गाजा में एक शांतिपूर्ण प्रशासन होगा। हमास के सभी हथियार हटाए जाएंगे और गाजा से इजराइल धीरे-धीरे पीछे हटेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर... लंदन में गांधी प्रतिमा पर लिखा- गांधी-मोदी, हिंदुस्तानी टेररिस्ट:भारतीय हाई कमीशन ने कहा- यह बर्बरता नहीं, अहिंसा के सिद्धांत पर हमला लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आपत्तिजनक नारे लिखे जाने की घटना सामने आई। उपद्रवियों ने सोमवार को प्रतिमा पर पेंट से गांधी, मोदी और हिंदुस्तानियों को आतंकी लिखा। भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उच्चायोग ने कहा है कि यह सिर्फ प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के अहिंसा और शांतिपूर्ण विचारों पर भी हमला है। उच्चायोग ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई। इसके बाद ब्रिटिश अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर... ------------------------ 29 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    पलवल के तौफिक का ISI से था संपर्क​​​​​​​:वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तान भेजी खुफिया जानकारी, साइबर एक्सपर्ट डिलीट चेट करेंगे रिकवर
    Next Article
    फिलीपींस के बोहोल प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप:लोग जान बचाकर घरों से निकले, नुकसान का मुआयना जारी​​​​​​​

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment