SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान बने:रिजवान से 10 महीने के भीतर छीनी गई कप्तानी, पिछले साल नवंबर में मिली थी कमान

    6 days ago

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान नियुक्त किया गया है। विकेटकीपर बैटर रिजवान को 10 महीने पहले ही वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी। PCB ने उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद दी गई। पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस मैच में रिजवान और शाहीन दोनों खेल रहे हैं। PCB ने रिजवान को हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई। बोर्ड ने बस इतना कहा कि यह निर्णय इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें सेलेक्टर्स के साथ और व्हाइट-बॉल टीम के कोच माइक हेसन मौजूद थे। माना जा रहा है कि रिजवान को हटाने का फैसला सिर्फ कोच की सिफारिश पर नहीं, बल्कि PCB अधिकारियों की सहमति के बाद लिया गया है। रिजवान को पिछले साल वनडे कप्तान बनाया गया था रिजवान पिछले साल नवंबर में वनडे टीम के कप्तान बनाए गए थे। उन्होंने पाकिस्तान को 2024 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जिताई थी। तब उन्होंने खुद भी 42 की औसत से रन बनाए थे। हालांकि, इस साल टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पहले ही दौर में बाहर हो गया। शाहीन अफरीदी को दूसरी बार मौका शाहीन अफरीदी पहले भी व्हाइट-बॉल कप्तान रह चुके हैं। उन्हें जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चेयरमैन मोहसिन नकवी ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाए रखने से इनकार कर दिया और एक हफ्ते बाद बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया गया। अब शाहीन को कप्तानी का दूसरा मौका मिला है। वे इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले साल वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक उन्होंने 45 विकेट लिए हैं, जो किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। शाहीन की पहली चुनौती अगले महीने वनडे कप्तान के रूप में शाहीन की पहली जिम्मेदारी अगले महीने फैसलाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। यह उनके नेतृत्व की पहली परीक्षा मानी जा रही है। ____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें.... गाली-गलौज को हथियार क्यों बनाता है ऑस्ट्रेलिया:प्रतिद्वंद्वी को दिमागी तौर पर अस्थिर करने की रणनीति है स्लेजिंग; स्टीव वॉ ने इसे पॉपुलर किया क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं जीतता, वो दिमाग से भी खेलता है। मैदान पर उनके शब्द तलवार की तरह चलते हैं, और यही है उनका सबसे पुराना हथियार... स्लेजिंग। ये सिर्फ गाली-गलौज या बदजुबानी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जिससे वे विरोधी को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं। पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं:1 जगह के लिए 4 दावेदार रेस में,जानिए टीम इंडिया का समीकरण
    Next Article
    गाली-गलौज को हथियार क्यों बनाता है ऑस्ट्रेलिया:प्रतिद्वंद्वी को दिमागी तौर पर अस्थिर करने की रणनीति है स्लेजिंग; स्टीव वॉ ने इसे पॉपुलर किया

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment