SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    शिक्षा विभाग में 12 हजार लेक्चरर का परमोशन:अब स्कूलों में लेक्चरर की कमी, वाइस प्रिंसिपल मिलेंगे, जल्द बनेंगे प्रिंसिपल

    1 month ago

    राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक में 12 हजार 193 लेक्चरर को वाइस प्रिंसिपल से बना दिया है। ऐसे में प्रदेश के सैकड़ों सीनियर सैकंडरी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल पहुंच जाएंगे, हालांकि सीनियर सैकंडरी स्कूलों में अब लेक्चरर का अभाव दिखाई देगा। राज्यभर में लेक्चरर से वाइस प्रिंसिपल बनने वाला ये अंतिम परमोशन है। इसके बाद लेक्चरर को सीनियर लेक्चरर बनाया जाएगा। अजमेर के आरपीएससी कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य प्रोफेसर अय्यूब खान ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में कुल 12 हजार 193 पदों पर पदोन्नति के लिए अनुशंषा की गई। 11 हजार 959 पदों पर नियमित डीपीसी नियमित डीपीसी के अंतर्गत 11 हजार 959 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उप प्राचार्य के पदों का है, जिनमें चयन वर्ष 2023-24 के 8 हजार 167 और 2024-25 के 3 हजार 719 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंषा की गई है। इसके अलावा, उच्च प्रशासनिक पदों पर भी पदोन्नति के लिए प्राप्त प्रकरणों पर विचार किया गया। इनमें उपनिदेशक के 53 पद, संयुक्त निदेशक के 18 पद और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद पर 2025-26 चयन वर्ष के अंतर्गत पदोन्नति के लिए अनुशंषा दी गई। रिव्यू डीपीसी के 234 पद रिव्यू डीपीसी के तहत 234 पदों पर पदोन्नति के लिए प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिसमें प्राध्यापक (इतिहास) में सर्वाधिक 52 पद, प्राध्यापक (हिन्दी) में 44 पद और प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) में 37 पद एवं अन्य विषयों के प्राध्यापक पदों में रसायन के 15, अंग्रेजी के 14, भूगोल के 9, संस्कृत के 9, गणित के 7, जीव विज्ञान के 6, भौतिकी के 4, समाजशास्त्र के 3, वाणिज्य के 3 और उर्दू के 2 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य के 1 पद, तथा प्रधानाचार्य के 1 पद एवं प्राध्यापक के 14 और प्रधानाचार्य के 12 छाया पदों पर भी पदोन्नति की अनुशंषा प्रदान की गई है। बैठक में उपस्थिति इस महत्वपूर्ण बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग मनीष गोयल, कार्मिक विभाग प्रतिनिधि सिराज अली जैदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सोनिया शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    शराब पीकर उत्पाद मचाने पर सामुदायिक सेवा की सजा:एक दिन मरीजों की सेवा करने और अस्पताल में सफाई कार्य करने का आदेश
    Next Article
    विधायक रतन देवासी के समर्थन में एकजुट हुआ समाज:पिछले दिनों विधायक काे मिली जान से मारने की धमकी, देवासी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment