SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    टीम इंडिया के आगे वेस्टइंडीज पहले दिन ही बेदम:162 रन पर सिमटी पहली पारी, एक हाफ सेंचुरी तक नहीं; भारत 121/2

    3 weeks ago

    भारत आने से पहले वेस्टइंडीज की टीम अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर। इसके बाद UAE में जब भारत एशिया कप जीतने की मुहिम पर था तब वहां वेस्टइंडीज की टी-20 टीम नौसिखिया नेपाल से भी हार गई। अब ऐसी कमजोर टीम के साथ भारत का मैच क्यों ही देखें। अहमदाबाद के क्रिकेट प्रेमियों की सोच भी कुछ ऐसी ही रही होगी। तभी करीब सवा लाख की कैपेसिटी वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल देखने 10 हजार से भी कम लोग आए। जाहिर है, भारत-वेस्टइंडीज मैच इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े मिसमैच में से एक है। और यह मिसमैच पहले ही दिन दिख गया। महज टॉस के अलावा, और कुछ भी वेस्टइंडीज के हक में नहीं गया। दिन के 82.1 ओवर शुभमन गिल की टीम हावी रही। वेस्टइंडीज 44.1 ओवर में 162 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने दो विकेट पर 121 रन बना लिए। तो इस एक दिन के खेल में आपके-हमारे नोटिस करने लायक क्या-क्या घटित हुआ, पढ़िए… पिच का पेंच नहीं समझ पाए वेस्टइंडीज के कप्तान वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टॉस के वक्त चेज ने कहा कि वे भारतीय पिचों पर चौथी पारी में बल्लेबाजी नहीं करना चाहते। यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ता जाता है। लेकिन शुरुआती 10 ओवर में ही साफ हो गया कि चेज पिच के पेंच समझ ही नहीं पाए। लाल मिट्टी की पिच पर हरी घास की एक परत छोड़ी गई थी और इस घास ने पहले घंटे के खेल में ही अपना असर दिखा दिया। स्पिनर्स से घबराए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के आगे ही घुटने टेकने लगे। 10 ओवर में स्कोर 39 रन तक पहुंचा था और तब तक तीन खिलाड़ी मैदान से लौट चुके थे। दो घंटे में वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट लंच तक पहुंचते-पहुंचते वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों की पारी समाप्त हो चुकी थी। पहले सेशन के बाद स्कोर 90/5 था। अपने जमाने में भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहे शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल खाता भी नहीं खोल सके। जॉन कैंपबेल भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के फ्यूचर स्टार माने जा रहे एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग और शाई होप डबल डिजिट में जरूर पहुंचे, लेकिन पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए। दूसरी नई गेंद आने से पहले ही वेस्टइंडीज ऑलआउट दूसरा सेशन वेस्टइंडीज के लिए पहले से भी बुरा गुजरा। इसमें वेस्टइंडीज ने 72 रन और जोड़ने में अपने बाकी के पांच विकेट भी गंवा दिए। टेस्ट क्रिकेट में 80 ओवर के बाद गेंद बदली जा सकती है। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी नई गेंद आने से करीब 36 ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई। जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज को डर भारत के स्पिनर्स से था, लेकिन इस पारी में 7 विकेट भारतीय तेज गेंदबाज ले गए। मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। भारतीय पिचों पर वेस्टइंडीज की टीम पिछले 10 टेस्ट में नौवीं बार पहली पारी में 80 ओवर भी नहीं खेल सकी। यहां देखिए भारत में पिछली 10 पारियों में वेस्टइंडीज कितने ओवर में ऑलआउट हुई… सिराज ने ऐसी बॉलिंग की मानो इंग्लैंड में खेल रहे हों पहले दिन की खासियत भारतीय तेज गेंदबाज रहे। सिराज ने अहमदाबाद में ऐसी गेंदबाजी की मानो वे ओवल में हों। वे नई गेंद के साथ स्विंग और सीम दोनों तरह की मूवमेंट हासिल कर रहे थे। उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में तेगनारायण को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एथनाज, ब्रैंडन किंग और रोस्टन चेज को भी आउट किया। वेस्टइंडीज के पहले 6 विकेट में से 4 विकेट सिराज ने ही लिए। बुमराह के लिए ओवल और अहमदाबाद एक जैसे नई गेंद के साथ सिराज छाए, तो पुरानी गेंद से बुमराह ने कमाल किया। उन्होंने फिर साबित किया कि पिच, वेदर और कंडीशन में कितना भी बदलाव आए उनकी परफॉर्मेंस टॉप क्लास रहती है। उन्होंने तीन विकेट लिए। इनमें दो विकेट बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड के रूप में आए। अगर आप पहले दिन के खेल से एक पिक्चर ऑफ द डे चुनने की कोशिश करेंगे तो मुमकिन है कि इन्हीं दो यॉर्कर में से एक आपकी पसंद बने। फोटो ऑफ द डे केएल राहुल की हाफ सेंचुरी, गिल के साथ नाबाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। यानी भारतीय टीम अब पहली पारी के आधार पर सिर्फ 41 रन पीछे है। ओपनर केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय थिंक टैंक पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल करने की प्लानिंग में होगा, ताकि टीम को दोबारा बैटिंग न करनी पड़े। भारतीय पिच पर 7 साल बाद पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भारतीय प्लेइंग-11 में नीतीश रेड्डी के रूप में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भी शामिल है। 7 साल के बाद टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट में ऐसी भूमिका वाले किसी खिलाड़ी को मौका दिया है। इससे पहले 2018 में हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर बतौर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शामिल हुए थे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियर, जैडन सील्स और जोहान लेयने।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मोहम्मद सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन:बुमराह की दो यॉर्कर पर दो बोल्ड; जुरेल का लेग-साइड डाइविंग कैच, IND Vs WI मोमेंट्स
    Next Article
    क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की शादी:अमृतसर में लावां फेरे, कोमल बोलीं- भाई को मिस कर रही, पिता ने कहा- सरप्राइज दे सकता है

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment