SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    दावा- RCB ₹17 हजार करोड़ में बिक सकती है:अदार पूनावाला बोली लगा रहे; अगर बिकी तो IPL इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा

    3 weeks ago

    2025 की IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) करीब 17 हजार करोड़ रुपए में बिक सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के CEO आदर पूनावाला इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं। उनकी X पोस्ट ने इन अटकलों को बढ़ाया है। बुधवार को आदर पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘सही वैल्यूएशन पर RCB एक बेहतरीन टीम है’। इससे पहले IPL के फाउंडर ललित मोदी ने कहा था कि ऐसा लगता है RCB के मालिकों ने इसे बेचने का अंतिम फैसला कर लिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि RCB की मालिक कंपनी डियाजियो पूरा स्टेक बेचेगी या कुछ हिस्सेदारी। डियाजियो ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है। अगर RCB 17 हजार करोड़ रुपए में बिकती है तो ये IPL इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा। ललित मोदी बोले- रिकॉर्ड वैल्युएशन तय करेगी RCB ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि RCB के बिकने की अफवाहें पहले भी थीं, लेकिन मालिकों ने हमेशा इनकार किया। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे बेचने का अंतिम फैसला कर लिया है। मोदी ने कहा कि RCB की मजबूत फैन फॉलोइंग, बेहतरीन मैनेजमेंट और हाल ही में जीता गया IPL खिताब इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक संपत्ति बनाता है। उनका मानना है कि कोई बड़ा ग्लोबल फंड या सॉवरेन फंड इसे खरीदने के लिए उत्सुक होगा। ललित मोदी ने यह भी कहा कि यह बिक्री IPL फ्रेंचाइजी के लिए एक नया रिकॉर्ड वैल्युएशन तय करेगी और सभी टीमों के लिए एक नया 'फ्लोर प्राइस' यानी न्यूनतम मूल्य बन जाएगी। अब तक सबसे महंगी टीम लखनऊ जॉयंट्स अगर डियाजियो RCB को बेचने का फैसला करती है, तो ये IPL के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा। जब 2021 में IPL में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स जोड़ी गई थीं, तब लखनऊ को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में और गुजरात को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये अब तक की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी खरीद डील्स हैं। 2 बिलियन डॉलर यानी, करीब 17,000 करोड़ रुपए की RCB की वैल्यूएशन लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की खरीद से कहीं ज्यादा है। जून में भी बिकने की खबर आई थी 3 जून को आईपीएल जीतने के बाद ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि यूनाइटेड स्पिरिट (USL) RCB को 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपए में बेचने पर विचार कर रही है। हालांकि मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की खबरों को गलत बताया था। कंपनी ने कहा- हम बताना चाहते हैं कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरें पूरी तरह से अनुमान पर आधारित हैं। कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रही है। USL पहले विजय माल्या की कंपनी थी। माल्या के दिवालिया होने पर इसे ब्रिटिश लिकर कंपनी डियाजियो ने खरीद लिया। डियाजियो ही RCB की मालिक हो गई। ब्रिटिश कंपनी ने विजय माल्या से खरीदी थी RCB पहले RCB के मालिक शराब कारोबारी विजय माल्या थे, लेकिन 2016 में जब माल्या मुश्किल में फंसे, तो डियाजियो ने उनकी शराब कंपनी के साथ-साथ RCB को भी खरीद लिया। RCB को 2008 में विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था। उस समय के हिसाब से रुपए में ये रकम करीब 476 करोड़ रुपए थी। ये उस समय दूसरी सबसे महंगी IPL टीम थी। माल्या की कंपनी USL के जरिए RCB का मालिकाना हक था। 2014 में डियाजियो ने USL में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी और 2016 तक माल्या के बाहर होने के बाद RCB की पूरी मालकियत डियाजियो के पास आ गई। अभी RCB का संचालन USL की सब्सिडियरी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) करती है। धर्मा प्रोडक्शन की आधी हिस्सेदारी खरीद चुके पूनावाला इससे पहले अक्टूबर 2024 में अदार पूनावाला बॉलीवुड के निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की आधी हिस्सेदारी खरीद चुके हैं। करण जौहर और अदार पूनावाला के बीच सौदा 1000 करोड़ रुपए में हुआ था। हालांकि, कंपनी में आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही है और करण जौहर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने हुए हैं। ----------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें RCB सबसे वैल्यूएबल टीम बनी:5-5 ट्रॉफी जीतने वाली MI और CSK को पीछे छोड़ा; IPL की वैल्यू ₹1.56 लाख करोड़ हुई IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद RCB सबसे वैल्यूएबल टीम बन गई है। उसने 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली MI और CSK को पीछे छोड़ दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बिजनेस वैल्यू 2025 में 18.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.56 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 12.9% ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 171 रन से हराया:पहले वनडे में प्रियांश-श्रेयस के शतक, बडोनी-रियान की फिफ्टी, निशांत सिंधु को 4 विकेट
    Next Article
    नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी ACC दफ्तर में जमा कराई:BCCI ने महाभियोग लाने की चेतावनी दी थी; बिना ट्रॉफी भारत लौटी थी टीम इंडिया

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment