SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    विमेंस वर्ल्ड कप- साउथ अफ्रीका की टॉप-4 प्लेयर्स पवेलियन लौटी:लिंसी स्मिथ को 3 विकेट; इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

    3 weeks ago

    विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शुक्रवार को पहले बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए है। इंग्लैंड से लिंसी स्मिथ 3 विकेट ले चुकी है। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह पहला मैच है। हेड-टू-हेड में इंग्लैंड आगे इंग्लैंड विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच अब तक 46 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 35 मैच जीते। वहीं साउथ अफ्रीका विमेंस ने 10 मैच में जीत हासिल की है। पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भी इंग्लैंड आगे हैं। टीम ने 8 मैच अपने नाम किए है। इस साल एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए इंग्लैंड के लिए 2025 में विकेटकीपर एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 9 मैच खेले जिसमें 2 शतक की मदद से 410 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 92 का रहा। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में सोफी एक्लेस्टोन टॉप बॉलर रही। उन्होंने 6 मैच में 4.25 की शानदार इकोनॉमी में 12 विकेट चटकाए। ब्रिट्स साउथ अफ्रीका की टॉप प्लेयर वनडे में इस साल साउथ अफ्रीका के लिए तजमिन ब्रिट्स सबसे कामयाब बैटर रही। ब्रिट्स ने 9 मैचों में करीब 92 की औसत से 643 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई है। ब्रिट्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन है। बॉलिंग में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 8 मैच में 15 बैटर्स को पवेलियन भेजा। इस दौरान 33 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट स्कोर रहा। मौसम और पिच रिपोर्ट गुवाहाटी में शुक्रवार को तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना भी है। ह्यूमिडिटी 94% तक रहने की उम्मीद है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में विमेंस ने एकमात्र मैच खेला है जो इसी वर्ल्ड कप का पहला मैच था। इस मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 59 रन से हराया था। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंग्लैंड विमेंस- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल। साउथ अफ्रीका विमेंस- तजमिन ब्रिट्स, लौरा वूलवार्ट (कप्तान), नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ईरानी कप-रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 214 पर ऑलआउट:रजत-अभिमन्यू के अर्धशतक, यश को 4 विकेट; विदर्भ को 128 रन की बढ़त
    Next Article
    पहले टी-20 में बांग्लादेश अफगानिस्तान से 4 विकेट से जीता:ओपनर्स परवेज -तंजीद के बीच 109 रन की साझेदारी; सीरीज में 1-0 से आगे

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment