SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:बांग्लादेश में आदिवासी बच्ची से गैंगरेप के बाद हिंसा भड़की, 3 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

    1 month ago

    बांग्लादेश के चटगांव हिल्स में दुर्गा पूजा के बीच एक बार फिर तनाव भड़क गया है। खगड़ाचरी जिले में एक आदिवासी स्कूली छात्रा से कथित सामूहिक रेप के विरोध में रविवार को ‘जुम्मा स्टूडेंट जनता’ के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। दोपहर करीब 1 बजे गुईमारा क्षेत्र के रामेसु बाजार के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई, जिसमें गोलीबारी हुई और 3 लोगों की मौत व 10 लोग घायल हो गए। हिंसा के दौरान बाजार में आग लगा दी गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गईं और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। यह बाजार चिटगांव-खगड़ाचरी राजमार्ग से महज 100 गज की दूरी पर है। खगड़ाचरी अस्पताल की एक नर्स ने पुष्टि की कि तीन शव अस्पताल लाए गए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतक सेटलर समुदाय से हैं या पहाड़ी अल्पसंख्यकों से। सेटलर वे लोग हैं जिन्हें समतल बांग्लादेश से सरकारी योजनाओं के तहत यहां बसाया गया, जबकि हिल माइनॉरिटी स्थानीय आदिवासी समुदाय जैसे चकमा, मरोमा और टिपरा हैं। दोनों के बीच दशकों से जमीन और पहचान को लेकर टकराव चलता रहा है। 1947 से पहले यह इलाका बंगाल प्रांत का हिस्सा था। तब यहां की 97% आबादी आदिवासी (ज्यादातर बौद्ध) थी, जो 2022 की जनगणना में घटकर आदिवासी 50% और बौद्ध केवल 42% रह गई। चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा, 317 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी चीन के पूर्व कृषि तांग रेजजियान को रविवार को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तांग को 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317.3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और संपत्ति रिश्वत के रूप में ली। हालांकि,उन्हें दो साल की मोहलत दी गई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि तांग को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि तांग की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से जमा किए धन को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने में जमा कर दिया जायेगा। कोर्ट ने कहा कि इस रिश्वत से देश और जनता के हितों को भारी नुकसान हुआ, इसलिए तांग को मौत की सजा दी गई। तांग ने अपने अपराध कबूल किए और पछतावा जताया। यह सजा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नेता सजा पा चुके हैं। समर्थकों का कहना है कि यह मुहिम स्वच्छ शासन को बढ़ावा देती है, जबकि आलोचक इसे शी के राजनीतिक विरोधियों को हटाने का हथियार मानते हैं। तांग इससे पहले गांसु प्रांत के गवर्नर और गुआंगशी स्वायत्त क्षेत्र के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद पूर्व रक्षा मंत्रियों ली शांगफू और वेई फेंघे भी भ्रष्टाचार के जांच के दायरे में आ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ट्रम्प पोर्टलैंड में सैनिक तैनात करेंगे, कहा- आतंकियों से निपटना मकसद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा वह ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में सैनिक भेजेंगे और जरूरत पड़ने पर घरेलू आतंकवादियों से निपटने के लिए पूर्ण सैन्य बलों को भेजेंगे। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर लिखा - ‘पोर्टलैंड एंटीफा और अन्य घरेलू आतंकवादियों के हमले की चपेट में हैं। इसीलिए पोर्टलैंड की रक्षा के लिए हम सैनिक भेज रहे हैं। यह कदम अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट फैसिलिटी की सुविधाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है।’ ओरेगन की डेमोक्रेटिक गवर्नर टीना कोटेक ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ट्रम्प अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पोर्टलैंड बिल्कुल ठीक चल रहा है, इसीलिए शहर में किसी सैन्य हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। साथ ही जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। स्थानीय लोगों ने भी ट्रम्प के इस फैसले पर सवाल उठाए। हालांकि, ट्रम्प पहले भी लॉस एंजिल्स आदि शहरों में सैनिकों को तैनात कर चुके हैं। जबकि शिकागो में भी नेशनल गार्ड भेजने की धमकी दी थी। रूस ने 12 घंटे में 600 ड्रोन दागे, कई यूक्रेनी शहरों में तबाही रूस ने यूक्रेन पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक करीब 12 घंटे तक लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे क्रूर हमला बताते हुए कहा कि रूस ने 600 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। कीव और खमेलनित्सकी, सूमी, माईकोलाइव, चेनिंहीव और ओडेसा जैसे क्षेत्र मुख्य निशाने पर रहे। पोलैंड ने अपनी वायुसेना को अलर्ट पर रखा और दक्षिण-पूर्वी सीमा के पास एयर स्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया। ----------------------------------- 28 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    नेपाल के बाद पेरू में GenZ प्रदर्शन:भ्रष्टाचार और पेंशन सुधार को लेकर सड़कों पर उतरे; जापानी एनिमे केरेक्टर 'लूफी' को रोल मॉडल बनाया
    Next Article
    ट्रम्प के मंत्री बोले- हमें भारत को दुरुस्त करना होगा:अमेरिका में सामान बेचना है तो ट्रम्प की शर्तें माननी होंगी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment