SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:न्यूयॉर्क में बिना बुलेटप्रूफ सिक्योरिटी के होटल की खिड़की से दिखे नेतन्याहू; सुरक्षा पर सवाल उठे

    3 weeks ago

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो में वे होटल की खिड़की के पास बैठे नजर आ रहे हैं। यह फोटो सामने की इमारत से ली गई। खिड़की पर न तो बुलेटप्रूफ शीशा था और न ही कोई शटर। फोटो को इजराइली सेना के रिटायर्ड कर्नल रोनेन कोहेन ने X (ट्विटर) पर शेयर किया। कोहेन ने लिखा- प्रधानमंत्री खुले में बैठे रहे, यह स्नाइपर या हथियारों की गोलीबारी के लिए बड़ा खतरा था। यह बैठक न्यूयॉर्क के लोव्स रीजेंसी होटल में हुई थी। यहां नेतन्याहू अपने सलाहकारों के साथ UN महासभा में भाषण और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाले समझौते पर चर्चा कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराए, एक शख्स घायल न्यूयॉर्क के ला गार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। टैक्सीवे पर डेल्टा एयरलाइंस की सहयोगी कंपनी एंडेवर एयर के दो विमान आपस में टकरा गए। इस टक्कर में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद तुरंत दोनों विमानों से यात्रियों को उतारकर बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, एक विमान (फ्लाइट 5047, शार्लेट, नॉर्थ कैरोलिना से आई) लैंडिंग के बाद गेट की तरफ जा रहा था। तभी दूसरा विमान (उड़ान 5155, रोअनोक, वर्जीनिया के लिए रवाना होने वाला) उससे टकरा गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, फ्लाइट 5155 का पंख उड़ान 5047 की बॉडी से टकराया। हादसे के वीडियो और तस्वीरों में एक विमान का पंख टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों ही विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे-900 मॉडल के थे। टकराव के समय फ्लाइट 5155 में 32 लोग (28 यात्री और 4 क्रू सदस्य) सवार थे। जबकि फ्लाइट 5047 में 61 लोग (57 यात्री और 4 क्रू सदस्य) सवार थे। लंदन में 700 साल पुराने चर्च को 45 फुट हवा में उठाया, यहां अब 36 मंजिला टावर बनेगा लंदन के 50 फेंचर्च स्ट्रीट के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 700 साल पुराने चर्च “टावर ऑल हैलोज स्टेनिंग’ अब 45 फुट (लगभग 13.7 मीटर) ऊंचाई पर स्टील स्टिल्ट्स (खंभों) पर बैलेंस किया गया है। इसके लिए पहले 1,25,000 टन मिट्टी निकाली गई और फिर टावर को ऊपर उठाया गया। इसे 'पहली बार हुआ इंजीनियरिंग चमत्कार' कहा जा रहा है। चर्च टावर का निर्माण 1320 ईस्वी में हुआ था और इसने ग्रेट फायर ऑफ लंदन (1666) को भी झेला। अब यह केवल वही हिस्सा है, जो आज भी बचा है और जिसे संरक्षित रखा जाएगा। लंदन के डिप्टी मेयर हॉवर्ड डॉबर ने कहा कि 2028 तक यहां एक 36-मंजिला ऑफिस टावर बनेगा। जिसमें ऑफिस स्पेस, शॉपिंग एरिया और रूफ गार्डन होगा। चर्च टावर को बाद में पुर्नस्थापित कर ग्रीन पब्लिक स्पेस का हिस्सा बनाया जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट 10,500 करोड़ रुपए का है। फिलीपींस में तूफान के बाद अब 24 घंटे में भूकंप के 848 झटके, 69 लोगों की मौत रगासा तूफान के बाद फिलीपींस को मंगलवार रात एक और आपदा ने हिला दिया। सेबू प्रांत के उत्तरी हिस्से में 30 सितंबर 2025 को रात 9 बजकर 59 मिनट पर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 69 लोगों की मौत और 293 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्कैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का एपिसेंटर बोगो शहर के पास और गहराई मात्र 10 किमी थी, जिससे इसका असर बेहद विनाशकारी रहा। कई अस्पताल, चर्च, पुल और इमारतें ढह गईं। बोगो अस्पताल में 186 घायलों का इलाज चल रहा है, जिन्हें सुरक्षा कारणों से टेंटों में भर्ती किया है। अब तक 848 आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए हैं, जिनमें 5.2 तीव्रता का झटका भी शामिल है। प्रारंभिक तौर पर सुनामी अलर्ट जारी किया गया, लेकिन खतरा टलने पर हटा लिया गया। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस ने आपदा पर शोक जताते हुए त्वरित राहत का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल वॉलंटियर्स और राहत सामग्री की अपील की है। ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर चाकूबाजी, 2 की मौत; पुलिस ने हमलावर को गोलीमारी ब्रिटेन के मैनचेस्टर में गुरुवार को एक यहूदी प्रार्थना स्थल (सिनागॉग) के बाहर कार से हमला और चाकूबाजी की घटना हुई। इस हमले में चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की मौत हो गई। पुलिस को सुबह 9:31 बजे खबर मिली कि क्रम्प्सल इलाके में कुछ लोगों पर कार चढ़ाई गई और एक इंसान को चाकू मारा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को गोली मार दी। मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने कहा कि हमलावर की शायद मौत हो गई है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। मेयर बर्नहैम ने लोगों से उस इलाके में न जाने की यह हमला हेटन पार्क हिब्रू सिनागॉग के बाहर हुआ, जब यहूदी लोग योम किप्पुर त्योहार पर प्रार्थना के लिए इकट्ठा थे। इस दिन लोग अपने पिछले गलत कामों के लिए माफी मांगते हैं और प्रार्थना करते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस हमले को बेहद डरावना बताया और पुलिस की तारीफ की। स्टार्मर डेनमार्क से जल्दी लौट रहे हैं ताकि ब्रिटेन की इमरजेंसी कोबरा टीम के साथ बैठक कर सकें। उन्होंने X पर लिखा- यह हमला योम किप्पुर जैसे पवित्र दिन पर हुआ, जो इसे और भी भयानक बनाता है। मेरी संवेदनाएं घायलों के परिवारों के साथ हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट:5 साल पहले कोरोनाकाल में बंद हुई थी; पहली फ्लाइट कोलकाता से ग्वांगझू जाएगी भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने पर फिर से सहमति बन गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया। इसके कुछ ही देर बाद एयरलाइन इंडिगो ने 26 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का ऐलान किया। कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें चलेंगी। एयरलाइन ने यह भी बताया कि जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इन उड़ानों के लिए इंडिगो अपने एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल करेगी। भारत-चीन के बीच 2020 में कोरोना महामारी की वजह से यह सर्विस बंद की गई थी। इसके बाद गलवान झड़प की वजह से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर... इजराइल ने पूर्व पाकिस्तानी सांसद को गिरफ्तार किया:पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी हिरासत में; राहत सामग्री से लदे जहाज लेकर गाजा जा रहे थे इजराइल ने पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर मुश्ताक अहमद खान को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। वे पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ राहत सामग्री से लदे 13 जहाज लेकर गाजा जा रहे थे। इस छापेमारी में ग्रेट समेत 37 देशों के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। ये सभी 47 जहाज वाले समुद्र फ्लोटिला (जहाजी बेड़े) का हिस्सा हैं। इनका मकसद इजराइल की नाकाबंदी तोड़कर गाजा में मदद पहुंचाना है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी जहाज सुरक्षित रोक लिए गए हैं और यात्री इजराइली बंदरगाह पर भेजे जा रहे हैं। मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की कि ग्रेटा थनबर्ग और उनके साथी सुरक्षित और स्वस्थ हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर... ट्रम्प अमेरिकी किसानों का सोयाबीन नहीं बिकने से परेशान:कहा- जल्द चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा, टैरिफ के पैसे से किसानों को मदद दूंगा अमेरिकी किसानों का सोयाबीन नहीं बिकने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परेशान हो गए हैं। ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका के सोयाबीन किसान मुश्किल हालात में हैं, क्योंकि चीन उनसे सोयाबीन नहीं खरीद रहा। इसी वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वे अगले 1 महीने के भीतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने जा रहे हैं। इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा मुद्दा सोयाबीन पर होगा। ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि चीन सिर्फ बातचीत करने के लिए सोयाबीन की खरीद रोक रहा है। ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी आलोचना की, क्योंकि उनके समय में वह ट्रेड डील लागू नहीं हो पाई थी, जिसके तहत चीन को अरबों डॉलर के अमेरिकी कृषि उत्पाद खरीदने थे। दरअसल, 2020 में ट्रम्प प्रशासन और चीन के बीच एक फेज वन डील हुई थी। इसके तहत चीन ने अमेरिका से बड़ी मात्रा में कृषि उत्पाद जैसे कि सोयाबीन, मक्का, गेहूं, मांस जैसी चीजें खरीदने का वादा किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर... कतर पर हमला अब अमेरिका पर हमला माना जाएगा:इजराइली हमले के बाद ट्रम्प ने सुरक्षा गारंटी दी, नेतन्याहू से माफी भी मंगवाई थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर कतर पर किसी भी तरह का हमला होता है तो अमेरिका उसकी रक्षा करेगा। आदेश में कहा गया है कि कतर पर हमला अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा। इसमें यह भी जोड़ा गया है कि हमले की स्थिति में अमेरिका सभी तरह के उपाय करने के लिए तैयार रहेगा, चाहे वो राजनयिक हों, आर्थिक हों या फिर जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई ही क्यों न करनी पड़े। इजराइल ने 9 सितंबर को दोहा में हमास आतंकियों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद ट्रम्प पर कतर की सुरक्षा का दबाव बढ़ गया था। इसके बाद ट्रम्प ने 29 सितंबर को इजराइली PM नेतन्याहू से कतर के PM शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी को फोन कराकर माफी भी मंगवाई थी। नेतन्याहू तब ट्रम्प ने मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने इससे जुड़ीं तस्वीरें भी जारी की। यहां पढ़ें पूरी खबर... अमेरिका में साढ़े 7 लाख कर्मचारी छुट्टी पर भेजे गए:कई सरकारी ऑफिस बंद, ट्रम्प का फंडिंग बिल फिर फेल अमेरिका में करीब साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को छुट्‌टी (फरलो) पर भेज दिया गया है। इनमें से 3 लाख की छंटनी भी हो सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दूसरे दिन सरकार को फंड देने वाला बिल पास नहीं करा पाए हैं। इससे गैरजरूरी सरकारी कामकाज ठप हो गया है। कृषि विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लायब्रेरी ऑफ कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट, फेडरल कोर्ट, अमेरिकी बॉटनिकल गार्डन, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान जैसी कई संस्थाओं और विभागों के ऑफिस बंद हो गए हैं। बुधवार को फंडिंग बिल पर दूसरी बार वोटिंग हुई। बिल के समर्थन में एक बार फिर से 55 और विरोध में 45 वोट पड़े। इसे पास कराने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी। इससे पहले मंगलवार को हुई वोटिंग में भी बिल पास नहीं हो पाया था, जिसके बाद अमेरिका में शटडाउन लागू हो गया। बुधवार देर रात पहले डेमोक्रेट्स के फंडिंग बिल पर वोट डाले गए, जिसमें वे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी मांगें शामिल करना चाहते थे। PoK में प्रदर्शनकारियों ने 25 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया:सेना के रास्ते बंद किए; आंदोलन में 10 लोगों की मौत, 100 घायल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में बुनियादी जरूरतों पर सब्सिडी कटौती का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के 25 सैनिकों को बंधक बना लिया है। इन जवानों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा बल कोई सीधी कार्रवाई नहीं कर पा रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खुफिया एजेंसियां आंदोलन को तोड़ने के लिए गुप्त हमले करा रही हैं। सादे कपड़ों में आए अज्ञात लोग नेताओं को निशाना बनाते हैं और भीड़ में अफरातफरी फैलाते हैं। चार दिन जारी इन प्रदर्शनों में अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं और 100 घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल बाघ जिले के धीरकोट में 4 लोग मारे गए, मुजफ्फराबाद में 2 और मीरपुर में 2 मौतें हुईं। यहां पढ़ें पूरी खबर... ़ भारत-यूरोप के 4 देशों में फ्री ट्रेड समझौता लागू:15 साल में 10 लाख जॉब, ₹9 लाख करोड़ का निवेश; सब्जियां-कपड़े सस्ते होंगे भारत और यूरोप के चार देशों (स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन) के समूह EFTA के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) बुधवार से लागू हो गया। यह भारत का इन चार विकसित यूरोपीय देशों के साथ पहला FTA है। समझौते की खास बात यह है कि इसमें पहली बार निवेश और रोजगार से जुड़ी बाध्यकारी प्रतिबद्धता शामिल है। यानी ये चारों देश अगले 15 साल में भारत में 100 अरब डॉलर (करीब 8.86 लाख करोड़ रुपए) निवेश करेंगे। इससे प्रत्यक्ष रूप से करीब 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी। EFTA ने देश के 99.6 फीसदी निर्यात (92 फीसदी टैरिफ लाइनों) पर शुल्क छूट दी है। भारत ने भी 82.7 फीसदी टैरिफ लाइनों पर रियायतें दीं। हालांकि फार्मा, मेडिकल डिवाइसेज, प्रोसेस्ड फूड, डेयरी, सोया, कोल और कुछ कृषि उत्पादों जैसे संवेदनशील सेक्टर को इस समझौते में सुरक्षा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर... ----------------------------- 1 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ट्रम्प अमेरिकी किसानों का सोयाबीन नहीं बिकने से परेशान:कहा- जल्द चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा, टैरिफ के पैसे से किसानों को मदद दूंगा
    Next Article
    राहुल बोले– RSS और भाजपा की विचारधारा में कायरता:कमजोर को मारते हैं, ताकतवर से डरते हैं; विदेश मंत्री कहते हैं चीन से कैसे लड़ें

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment