SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अमृतसर के होटल में NRI पत्नी की हत्या:पति घुमाने के बहाने लाया, किरच से पेट-गर्दन पर वार किए; कमरे में मिली लाश, 6 महीने का बेटा

    18 hours ago

    पंजाब में अमृतसर के एक होटल में पति ने NRI पत्नी की हत्या कर दी। सोमवार दोपहर महिला की लाश होटल के कमरे में मिली। महिला करीब एक हफ्ते पहले ही पति के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ऑस्ट्रिया से आई थी। पति के काफी देर तक होटल में न लौटने और कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल वालों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। फिर दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस ने जांच की तो महिला की लाश बेड से नीचे पड़ी हुई थी। उसके पेट-गर्दन और शरीर के कई हिस्सों में किरच से वार किए गए थे। मृतका के भाई का आरोप है कि पति ने चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की। मृतका का 6 महीने का बेटा है। भाई का कहना है कि रात पति यह कहते हुए घर से निकला कि हम घूमने जा रहे हैं। बेटे को भी साथ नहीं ले गया। अब उन्हें हत्या का पता चला। आरोपी पति होटल से फरार है। उसका पूरा परिवार विदेश में रहता है। पुलिस को उसके विदेश भागने का भी शक है। पुलिस ने लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका प्रभजोत कौर मूल रूप से गुरदासपुर की रहने वाली थी। उसकी शादी अमृतसर में हुई थी। पुलिस फिलहाल आरोपी पति की तलाश कर रही है। 7 साल पहले हुई थी शादी, ऑस्ट्रिया गई थी प्रभजोत गुरदासपुर के गांव वड़ैच के रहने वाले लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन प्रभजोत कौर की शादी 7 साल पहले अमृतसर के गांव जेठुवाल के मनदीप सिंह ढिल्लो से हुई थी। शादी के बाद प्रभजोत पति के साथ ऑस्ट्रिया में रहने चली गई। इसके बाद उनके बीच संबंध ठीक चल रहे थे। पति को किसी लड़के से अवैध संबंध का था शक लवप्रीत ने आगे बताया कि ऑस्ट्रिया में रहते हुए पति मनदीप को शक हो गया कि प्रभजोत के किसी और लड़के के साथ संबंध हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था। फिर भी इस बात को लेकर मनदीप ढिल्लो अक्सर पत्नी प्रभजोत से झगड़ा करता रहता था। इस वजह से उनके बीच तनाव चल रहा था। इस बारे में बहन ने भी बताया था कि पति उसके चरित्र पर शक करता है। बार-बार उसके साथ मारपीट करता है। पिता बोले- लंबे टाइम तक अनबन नहीं थी मृतका के पिता मक्खन सिंह ने कहा कि उन्होंने बेटी की शादी एक अच्छे परिवार में की थी। लंबे समय तक दोनों में किसी तरह की कोई अनबन भी नहीं थी। उनका करीब 6 महीने पहले ही बेटा पैदा हुआ था। तब भी घर में सभी लोग खुश थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मायके वालों ने अखंड पाठ के लिए बुलाया था मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने घर में अखंड पाठ रखा हुआ था। इसके लिए ही बहन प्रभजोत और उसके परिवार को घर बुलाया था। जिसके बाद प्रभजोत और उसका पति मनदीप बेटे को लेकर गुरदासपुर आए। इस दौरान भी दोनों के बीच रिश्तों में किसी तरह की कोई तल्खी नहीं दिखी। रात को घर नहीं लौटे, दोपहर में होटल में लाश का पता चला लवप्रीत ने बताया कि यहां आने पर भी उनके बीच झगड़ा हुआ। रविवार की सुबह बहन के पति ने कहा कि वह घूमने के लिए अमृतसर जा रहे हैं। उसने पत्नी प्रभजोत को साथ जाने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद वह 6 महीने के बेटे को भी घर ही छोड़ गए। रात वह घर नहीं लौटे। दोपहर में पुलिस से पता चला कि उसकी बहन की लाश अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्ज रूट में पड़ी है। साजिश रचकर किरच मारकर हत्या की गई लवप्रीत ने कहा कि जब वे होटल में पहुंचे तो बहन की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। उन्हें पता चला कि पति ने ही उसकी बहन की किरच मारकर हत्या की गई है। यह हत्या उसके पति ने ही की है। इसीलिए पूरी साजिश रचकर वह बेटे को घर छोड़ गया और प्रभजोत को अपने साथ ले गया। लवप्रीत ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसीपी बोले- 112 पर सूचना मिली, जांच शुरू की अमृतसर के ACP लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि डायल 112 पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि कोर्ट रोड स्थित होटल में महिला की लाश मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतका और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे। परिवार के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ट्रम्प बोले- ग्रीनलैंड पर कब्जा करना हमारी मजबूरी:नहीं तो रूस-चीन यहां काबिज हो जाएंगे, हम अपने पड़ोस में इन देशों को नहीं चाहते
    Next Article
    कनाडा में लुधियाना के गैंगस्टर की हत्या:बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोलियां, ड्रग तस्करी-मर्डर मामलों में रहा शामिल

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment