SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भाजपा विधायक की कंपनी का 25 लाख का चालान काटा:हाईवे पर सुविधाएं नहीं देने पर लगाया जुर्माना; टोल बूथ पर इमरजेंसी एम्बुलेंस भी नहीं थी

    1 day ago

    भजनलाल सरकार में एक आरटीओ इंस्पेक्टर ने शनिवार को बीजेपी विधायक राजेन्द्र सिंह भांबू की कंपनी पर 25 लाख रुपए का चालान काटा। राजेन्द्र सिंह भांबू की कंपनी हाईवे के रखरखाव का काम करती है। हाईवे पर नियम के मुताबिक सुविधाएं नहीं देने के चलते ये चालान काटा गया है। ऐसा बहुत कम होता है कि आरटीओ किसी हाईवे पर सुविधाएं नहीं देने के कारण हाईवे का मेंटेनेंस देखने वाली फर्म का चालान काटे। अब तक इस तरह की कार्रवाई नोडल एजेंसी जैसे NHAI, PWD, RSRDC या रिडकोर करती थी। जिस एजेंसी के जरिए हाईवे का निर्माण करवाया जाता है, वही एजेंसी रखरखाव करने वाली फर्म पर जुर्माना करती है। चालान RSB इंफ्रा प्रा. लि. कंपनी का काटा गया है, जो इस पूरे हाईवे का रखरखाव का काम करती है, जबकि टोल कलेक्शन करने वाली फर्म KKC सीकर को भी इस चालान में संयुक्त रूप से दोषी माना है। सांकेतिक बोर्ड तक नहीं, आपातकालीन सेवाओं का अभाव मामला राजगढ़ से भालेरी (स्टेट हाईवे 06) तक 133 किलोमीटर लंबी सड़क का है। आरटीओ इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह की टीम ने जब इंस्पेक्शन किया तो उन्हें इस हाईवे पर सांकेतिक बोर्ड (साइनेज), नाइट रिफ्लेक्टर, हाईवे पर बने अलग-अलग जंक्शन (चौराहों, तिराहों) पर वॉर्निंग साइन, इमरजेंसी नंबर समेत अन्य सुविधाएं नहीं दिखीं। इसके अलावा, टोल बूथ पर न तो इमरजेंसी एम्बुलेंस थी और न ही हादसा होने पर हाईवे पर ट्रैफिक खुलवाने के लिए हाइड्रा क्रेन और हाईवे पेट्रोलिंग मिली। इस पर डीटीओ चूरू की टीम ने 25 अलग-अलग पॉइंट्स पर रिपोर्ट तैयार करके हर पॉइंट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए कुल 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह ने बताया- नियमों के तहत हाईवे पर इन सुविधाओं को विकसित करना कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेदारी होती है, ताकि हाईवे पर आने वाली गाड़ी के ड्राइवर को हर जगह की सही जानकारी मिल सके और वह दिन, रात या अन्य परिस्थिति में सुरक्षित सफर कर सके। रॉबिन सिंह ने कहा- आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी टोल प्लाजा की नियमित जांच जारी रहेगी और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 198ए के तहत चालान बनाया चूरू डीटीओ नरेश कुमार ने बताया- टीम ने 198ए के तहत चालान बनाया है, जिसकी मुझे सूचना मिली है। चालान कितनी राशि का बनाया है, इस संबंध में अभी मेरे पास चालान कॉपी नहीं आई है। टोल रोड पर सुविधाएं देना एजेंसी की जिम्मेदारी है। 2020 में 215 करोड़ से बनी थी सड़क ये 133 किलोमीटर लंबी सड़क करीब 215 करोड़ रुपए की लागत से जुलाई 2020 में बनी थी। सड़क वर्ष 2026 तक गारंटी अवधि में है, इसके बावजूद टोल संचालक सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़ घुटनों पर बैठे लेक्चरर; थानाधिकारी ने युवकों को थप्पड़ मारे; ट्रेन में युवक को पीटा
    Next Article
    सालमगढ़ में अवैध यूरिया की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार:टीम ने नाकाबंदी कर पिकअप पकड़ी, 110 बैग जब्त किए

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment