SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    BJP का बूथ एजेंट बोला-मेरे फर्जी हस्ताक्षर से SIR-फॉर्म भरे:विधायक ने कहा- प्रशासन संज्ञान लेकर दोषियों पर FIR करवाएं

    1 day ago

    बाड़मेर समेत राजस्थान में एसआईआर का काम अंतिम पड़ाव में है। कांग्रेस लगातार उपखंड से लेकर जिला स्तर तक विरोध दर्ज करवा रही है। बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि खुद बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) कह रहे है कि उनके हस्ताक्षर नहीं है। भाजपा के बीएलए-2 से संबंधित कई फॉर्म संदिग्ध पाए गए हैं। स्वयं बीएलए-2 द्वारा यह कहा जा रहा है कि उनके नाम से प्रस्तुत किए गए फॉर्म फर्जी हैं और उन पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार एक बीएलए-2 एक दिन में अधिकतम 10 नामों के लिए ही फॉर्म-7 प्रस्तुत कर सकता है, जबकि यहां सैकड़ों की संख्या में फॉर्म दिए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से अवैधानिक है। ऐसे मामलों में प्रशासन को अपने स्तर पर संज्ञान लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच भाजपा के बूथ एजेंट ने भी फर्जी तरीके से एसआईआर फॉर्म भरने का आरोप लगाया है। दरअसल, चौधरी ने रविवार को मीडिया से बातचीत कीं, जिसमें कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर कर रही है। प्रत्येक भारतीय नागरिक को संविधान में मत देने का अधिकार है और इसे किसी भी सूरत में छीना नहीं जा सकता। हरीश चौधरी ने कहा- केंद्रीयकृत तरीके से यह कार्य किया जा रहा है। एक जगह बैठकर फॉर्म भरे जा रहे है। सरकारी कर्मचारी जो उसी गांव में नौकरी कर रहा है। जिसका नाम हटाने के लिए एप्लिकेशन दी गई है। हद तक हो गई पति के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके पत्नी का नाम काटने प्रपत्र पेश किया गया। चौधरी ने आरोप लगाया कि अनपढ़ के हस्ताक्षर करवाकर भी प्रार्थना पेश किया जा रहा है। बल्क में वोट हटाने का आरोप हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि जिले भर में इस प्रकार से बल्क वोट हटाने की कोशिश की जा रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि बिशाला गांव में जैन समाज के 89 मतदाताओं के नाम हटाने की सूची दी गई है, वहीं जानपालिया गांव में 292 तथा हरपालिया गांव में 504 मतदाताओं के नाम काटने व इसी तरह अरटी 190, जलीला 264, बिसासर 580, झडपा 160 व भंवार 116 मतदाताओं के नाम हटाने का भी प्रयास किया जा रहा है। चौधरी ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा का बूथ एजेंट बोला- मेरी फर्जी हस्ताक्षर कर 190 नाम हटाए गए इस बीच चौहटन विधानसभा के सेड़वा उपखंड के मतदाता जिला मुख्यालय पर पहुंचे। बीजेपी के बूथ (247) एजेंट रूगाराम ने कहा कि वह 15 सालों से एजेंट है। पहली बार हमारी ग्राम पंचायत में मेरे फर्जी हस्ताक्षर करवाकर 190 नामों के वोट हटाने के लिए आपत्ति दर्ज करवाई है। इसमें दो मेरे परिवार के है। ज्यादातर मुसलमानों के है। रूगाराम ने कहा कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर से 190 मतदाताओं के फॉर्म संख्या 7 भरकर रिटर्निंग ऑफिसर को दिए गए। जब मैंने यह जानकारी लेने के बीएलए फर्स्ट से जानकारी लेनी चाहिए तो उसका फोन लगा नहीं। गांव के लोग इकट्‌ठे हुए। तब मैंने उनको कहा कि मेरे हस्ताक्षर नहीं है। यह फर्जीवाड़ा है। मेरे फर्जी हस्ताक्षर किए गए है। गांव वालों से मिलकर मुकदमा दर्ज करवाऊंगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ऑडी से 16-लोगों को रौंदने वाला भाग गया था हरिद्वार:भेड़ चराने वालों से खाना मांगकर खाया, पैसे खत्म होने पर जयपुर लौटा तो पकड़ा गया
    Next Article
    भोपाल के युवक को राजस्थान में बंधक बनाकर पीटा, VIDEO:परिजन बोले- पेशाब भी पिलाया; प्रेमिका ने खुद कॉल कर बुलाया था; पुलिस ने छुड़ाया

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment