SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    बाड़मेर में क्राइम 14.5% क्राइम घटा, प्रदेश में दूसरा स्थान:2025 में 97.63 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, लूट-मर्डर का 100% खुलासा, महिला-अत्याचार मामले भी हुए कम

    21 hours ago

    बाड़मेर पुलिस के लिए बीता साल 2025 बेहतर रहा है। 2024 की अपेक्षा इस साल क्राइम में 14.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं एससी-एसटी क्राइम में करीब 20 प्रतिशत की कमी आई है। मामलों को समय पर समाधान करने में बाड़मेर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इसमें क्रिमिनल मर्ज, नए कानून के मामले, पॉक्सो, रेप मामलों का निपटारा शामिल है। वहीं सड़क दुर्घटना में मौत दर भी 2.5 प्रतिशत घटी है। बाड़मेर पुलिस ने मर्डर और लूट की सभी घटनाओं का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो एमडी की फैक्ट्री को पकड़ने में भी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मादक पदार्थ तस्करों की 6 करोड़ रुपए की संपति को भी फ्रिज किया है। 2024 से कम हुआ 2025 में क्राइम एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 2024 में आईपीसी और बीएनएस में 2701 मामले दर्ज हुए थे। जो साल 2025 में 392 केस घटकर 2309 मामले दर्ज हुए है। क्राइम में 14.51 प्रतिशत गिरावट हुई है। एसपी ने कहा कि सड़क हादसे में साल 2023 में 236, साल 2024 में 238 और 2025 में 232 लोगों की मौत हुई थी। वहीं घायलों की संख्या 364 से घटकर 352 पहुंच गई है। एनडीपीएस और अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई बाड़मेर एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि साल 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 153 कार्रवाई की गई जिसमें 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल 43 वाहनों को जब्त किया। मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 97.63 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं आबकारी अधिनियिम के तहत जिले भर में कुल 466 कार्रवाई की गई। जिसमें 473 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 6 वाहनों को जब्त किया। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 2.26 करोड़ रुपए आंकी गई है। आर्म्स एक्ट के तहत 38 कार्रवाई की गई जिसमें 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 21 पिस्तौल, 3 बंदूक, 133 कारतूस और 20 चाकू और तलवार जब्त किए है। जिसकी अनुमानित कीमत 13.06 लाख रुपए है। साल 2024 और साल 2025 के आंकड़े पुलिस की कार्रवाई साल 2024 और 2025 महिला अत्याचार के दर्ज मामले
    Click here to Read more
    Prev Article
    डूंगरपुर में एक परिवार के 5 लोग बीमार:कोदरे की रोटी खाने से फूड पॉइजनिंग की आशंका, जिला अस्पताल में भर्ती
    Next Article
    नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की जेल:50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया, पुलिस को प्रभावी पैरवी से मिली सफलता

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment