SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    चूरू के रहने वाले थे लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल:राजगढ़ में स्टूडेंट्स के लिए बनवाया कम्युनिटी सेंटर, 2007 में आए थे; लंदन में हुआ निधन

    1 day ago

    आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। 99 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। मोहनलाल मित्तल का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे में 1926 में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति मोहनलाल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोहनलाल मित्तल के निधन के बाद सादुलपुर कस्बे में भी शोक का माहौल है। मोहनलाल मित्तल साल 2007 में आखिरी बार सादुलपुर (राजगढ़) आए थे। जनवरी 2007 में मित्तल कम्युनिटी सेंटर की शुरुआत सादुलपुर निवासी रामअवतार ने बताया-29 जनवरी 2007 में मोहनलाल मित्तल और उनके बेटे लक्ष्मी निवास मित्तल यहां आए थे। जहां उन्होंने मित्तल कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। जिसमें लड़कियों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ स्कॉलरशिप आधारित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। 2010 में दूसरा और 2014 में तीसरा स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू साल 2010 में इसकी प्रेरणा से जयपुर में दूसरा स्किल डेवलपमेंट सेंटर राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भवन में प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात चूरू जिले के गाजसर गांव में मई 2014 में तीसरे स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई, जिससे ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगारोन्मुख अवसर उपलब्ध हो सकें। वर्तमान में इन तीनों केंद्रों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्किल योजनाओं के साथ-साथ गीता मित्तल फाउंडेशन द्वारा अनुदानित कौशल विकास कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि मोहनलाल मित्तल के निधन की सूचना के बाद गीता मित्तल फाउंडेशन द्वारा संचालित तीनों स्किल डेवलपमेंट सेंटरों पर शोक सभाओं का आयोजन किया गया। शोक सभाओं के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके प्रेरणादायी जीवन एवं समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया। 1995 में लंदन शिफ्ट हुए थे लक्ष्मी मित्तल, बिलियनेयर्स रो में कई प्रॉपर्टीज ... यह भी पढ़े स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता का निधन:पीएम मोदी ने शोक जताया, लिखा- उनकी हर मुलाकात को संजोकर रखता हूं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का निधन हो गया है। वे 99 साल के थे। उन्होंने लंदन में अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति मोहनलाल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मित्तल की उद्योग जगत में विशिष्टता और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। मोदी ने कहा कि मित्तल ने समाज की प्रगति के लिए कई परोपकारी कार्य किए। उनके निधन से वह दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। (पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठे लेक्चरर:बोले- स्कूल जाओ, ये ही सबसे बड़ी गुरु ​दक्षिणा, पैरों से लिपट फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा
    Next Article
    गहलोत बोले- राजस्थान में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा:जूली और डोटासरा ने कहा- SIR में वोटों की चोरी नहीं लूट की जा रही है

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment