SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    CES-2026 दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट 6 जनवरी से:AI रोबोट और 3 बार मुड़ने वाला फोन दिखेंगे; AI पर पूरा फोकस रहेगा

    1 week ago

    दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' (CES) 2026 अगले हफ्ते 6 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने जा रहा है। इसमें टेक जगत की टॉप कंपनियां अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स और इनोवेशंस पेश करेंगी। इस बार का शो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स के नाम रहने वाला है। इवेंट में न सिर्फ एडवांस्ड लैपटॉप और टीवी दिखेंगे, बल्कि ऐसे रोबोट्स भी चर्चा में रहेंगे जो इंसानों की तरह घर के कामों में मदद करेंगे। हालांकि ऑफिशियल शुरुआत 6 जनवरी से है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस और बड़ी घोषणाओं का सिलसिला रविवार, 4 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। लैपटॉप: इंटेल और क्वालकॉम की नई चिप्स से बढ़ेगी ताकत लैपटॉप की दुनिया के लिए CES हमेशा से बड़ा मंच रहा है। इस साल एपल को छोड़कर सभी बड़ी कंपनियां नए मॉडल्स पेश करेंगी। नए प्रोसेसर: इंटेल अपना 'पैंथर लेक', क्वालकॉम 'स्नैपड्रैगन X2' और AMD अपना नया चिपसेट पेश कर सकता है। कंपनियां दावा कर रही हैं कि ये चिप्स ग्राफिक्स को बेहतर बनाने के साथ-साथ बैटरी लाइफ को भी कई गुना बढ़ा देंगे। डिजाइन: इस बार सिर्फ पुराने डिजाइन में सुधार नहीं होगा, बल्कि रोलेबल (घूमने वाले), डुअल-स्क्रीन और फोल्डेबल लैपटॉप्स के नए अवतार देखने को मिल सकते हैं। स्मार्ट होम: अब घर के काम करेंगे 'ह्यूमनॉइड' रोबोट स्मार्ट होम सेगमेंट में इस बार रोबोट्स का बोलबाला रहेगा। वैक्यूम क्लीनर और पूल क्लीनर के बाद अब ऐसे रोबोट्स दिखेंगे जिनके हाथ-पैर होंगे और जो इंसानी समझ (AI) के साथ काम करेंगे। सुरक्षा: AI कैमरों की भूमिका भी बदलेगी। ये केवल नजर नहीं रखेंगे, बल्कि आसपास के माहौल को समझकर आपको अलर्ट देंगे। स्मार्ट लॉक्स: इस साल पाम (हथेली), चेहरे और UWB तकनीक पर आधारित स्मार्ट लॉक्स की भरमार होगी। कंपनियां ऐसे लॉक ला रही हैं जो देखने में साधारण लगें लेकिन सुरक्षा में सबसे आधुनिक हों। स्मार्टफोन: 3 बार मुड़ने वाला 'सैमसंग ट्राई-फोल्ड' बनेगा आकर्षण CES आमतौर पर रेगुलर फोंस के लिए नहीं जाना जाता है, इस बार सैमसंग सबको चौंका सकता है। ग्लोबल डेब्यू: कोरिया में लॉन्च के बाद अब सैमसंग का दो हिंज (कब्जे) वाला 'गैलेक्सी ज़ेड ट्राई-फोल्ड' फोन ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिख सकता है। खासियत: यह फोन मुड़ने पर साधारण मोबाइल और खुलने पर 10-इंच का बड़ा टैबलेट बन जाता है। जानकारों का मानना है कि यह फोन भविष्य में लैपटॉप की जरूरत को खत्म कर सकता है। टीवी: 100 इंच की RGB मिनी LED तकनीक इस साल हर बड़ी टीवी कंपनी RGB मिनी LED टीवी सेगमेंट में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। सैमसंग और LG: सैमसंग 55 से 100 इंच के माइक्रो RGB LED टीवी लाएगा, वहीं LG भी 75 से 100 इंच के साइज में अपने नए मॉडल्स उतारेगा। कीमत: पिछले साल इन टीवी की कीमत करीब 25 लाख रुपये तक थी, लेकिन इस साल भारी कॉम्पिटिशन के कारण इनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है। हेल्थ टेक: खून-पसीने से बीमारियों का पता लगाएंगी स्मार्ट रिंग्स फिटनेस ट्रैकर्स का दौर अब XR और AI डिवाइस की ओर बढ़ रहा है। लॉन्गेटिविटी (दीर्घायु): कई कंपनियां ऐसे वियरेबल्स ला रही हैं जो आपके शरीर के हार्मोनल और मेटाबॉलिक हेल्थ को ट्रैक कर आपको लंबे समय तक स्वस्थ रहने के तरीके बताएंगे। इसमें खून और पसीने से बीमारियों का पता लगाने वाली स्मार्ट रिंग पेश की जाएगी। स्मार्ट चश्मा: रे-बैन मेटा जैसे हल्के AI स्मार्ट चश्मे इस शो का बड़ा हिस्सा होंगे। इनमें इन-बिल्ट डिस्प्ले और वॉइस असिस्टेंट मिलेगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    जनवरी में सैमसंग-ओप्पो सहित 13 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे:200MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर और 9000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे, देखें लिस्ट
    Next Article
    EV बैटरियों पर 21 अंकों का यूनिक नंबर लगेगा:क्वालिटी और असली लाइफ चेक करना आसान होगा, रिसाइकिल होने पर मिलेगा नया नंबर

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment