SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कोटा में हिजाब पहनकर आई छात्रा को नहीं मिली एंट्री:शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होते ही स्टैंड पर भीड़, बसों की खिड़की पर लटके अभ्यर्थी

    1 day ago

    शिक्षक भर्ती परीक्षा में आज से लेवल-2 की परीक्षा हुई। सुबह की पारी में 90.53 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि दूसरी पारी में उपस्थिति 88.08 प्रतिशत रही। वहीं कोटा में सेकेंड पारी में हिजाब पहकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को एंट्री नहीं दी गई। छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा- सारे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बावजूद हिजाब पहनने के कारण एंट्री नहीं दी गई। छात्रा अलीशा बूंदी से एग्जाम देने आई थी, अलीशा का सेंटर महावीर नगर विस्तार योजना स्थित तिलक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में था। वहीं एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि ये सेकेंड पारी के एग्जाम की घटना थी, एक बच्ची चेहरे पर दुपट्टा बांधकर पहुंची थी। सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने उसको दुपट्टा हटाने को कहा था, लेकिन उसने दुपट्टा नहीं हटाया। एग्जाम खत्म होने के बाद अचानक बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ गई। अभ्यर्थी बसों में सीट लेने के लिए संघर्ष करते रहे। भरतपुर में तो खिड़कियों से अभ्यर्थी बस में घुसने लगे थे। यह देख रोडवेज कर्मी ने डंडा निकाल लिया और कैंडिडेट्स को धमकाकर बस से उतारा। कई अभ्यर्थी बस की खिड़की पकड़कर लटक गए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 14 जिलों में सेंटर्स बनाए गए है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई। सुबह की पारी में 9 बजे तक एंट्री दी गई। पहली पारी के एग्जाम में 90.53 प्रतिशत उपस्थिति रही। एंट्री के दौरान जोधपुर के एक सेंटर पर हाथ में बंधे लाल धागे (कलावा) को खोलने को कारण कैंडिडेट और कर्मचारियों में बहसबाजी हो गई। वहीं, कोटा में ड्रेस कोड को लेकर भी कंफ्यूजन रहा। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई। दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे तक एंट्री दी गई। तीन दिन तक 2 परियों में होने वाले इस एग्जाम के लिए 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं। इससे पहले शनिवार (17 जनवरी 25) को हुई लेवल-1 की परीक्षा में 2.41 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। दोनों लेवल में कुल 7759 वैकेंसी हैं। कल भी ड्रेस कोड को लेकर लगाई गई थी फटकार कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड निर्धारित कर रखा है। इसके बाद भी आज जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर सहित दूसरे सेंटर्स पर कैंडिडेट और सेंटर्स कर्मचारियों में कंफ्यूजन दिखा। जैकेट, स्वेटर, मेटल के बटन, चेन, हाथ में बंधे धागे आदि को लेकर कई सेंटर्स पर परेशानी नजर आई। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र जयपुर में राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर में परीक्षा सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 140 परीक्षा केंद्रों पर जयपुर में 49 हजार 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि बाड़मेर में सबसे कम 10 परीक्षा केंद्रों पर 3000 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। अब देखिए- भर्ती परीक्षा से जुड़े PHOTOS.... बोर्ड-चेयरमैन ने महिलाओं के दुपट्टे हटाकर जांच पर लगाई फटकार:शिक्षक भर्ती: भीलवाड़ा में कान की ज्वेलरी काटी, बांसवाड़ा में एक्सीडेंट के बाद एग्जाम देने पहुंची अभ्यर्थी पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    20 साल पुराना नौकर 52.50 लाख चुराकर बिहार भागा:जयपुर में बिजनेसमैन को 22 लाख का पता चला, पुलिस ने नक्सली इलाके से पकड़ा
    Next Article
    कोटखावदा पुलिस ने अवैध हथियार, शराब जब्त की:20 लीटर हथकड़ी शराब, 5000 लीटर वाश नष्ट; दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment