SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    मूंग तुलवाने के बदले रिश्वत लेता व्यवस्थापक गिरफ्तार:MSP पर फसल तुलाई के नाम पर घूस; 30 हजार रुपए लेते ACB ने दबोचा

    1 day ago

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को झुंझुनूं जिले में एक बड़ी कार्रवाई की। एसीबी टीम ने 'क्रय विक्रय सहकारी समिति ढंढार' के व्यवस्थापक महिपाल सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी किसानों से उनकी फसल (मूंग) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर तुलवाने के एवज में अवैध वसूली कर रहा था। एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया- एक शिकायतकर्ता ने झुंझुनूं चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने पिता और ताऊ के करीब 100 क्विंटल मूंग की तुलाई सहकारी समिति ढंढार में करवाई थी। व्यवस्थापक महिपाल सिंह इस तुलाई के बदले 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांग रहा था। आरोपी हर किसान से शपथ पत्र (एफिडेविट) के नाम पर अलग से 5 हजार रुपए की भी मांग कर रहा था। गोपनीय सत्यापन और ट्रैप की कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने 5 जनवरी 2026 को मामले का गोपनीय सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसमें आरोपी 30 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ। सोमवार 12 जनवरी को रणनीति के तहत शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि लेकर भेजा गया। जैसे ही महिपाल सिंह ने 30 हजार रुपए लिए, पहले से मुस्तैद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। रिश्वत की राशि आरोपी की जैकेट की जेब से बरामद की गई। यह सफल ऑपरेशन जयपुर और झुंझुनूं एसीबी की संयुक्त निगरानी में पूरा किया गया। झुंझुनूं ACB ASP नरेन्द्र कुमार पूनिया और ACB DSP शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी ACB ASP नरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया- एसीबी की टीम फिलहाल आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ब्यूरो अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या इस रैकेट में समिति के कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    जोधपुर में मंत्री मदन दिलावर ने की समीक्षा बैठक:कहा- हर कॉलोनी तक पहुंचे पानी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
    Next Article
    प्रभारी मंत्री ने PWD SE को चार्जशीट के निर्देश दिए:बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment