SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पंजाबी महिला सरबजीत को लाहौर भेजा:पुलिस प्रोटेक्शन में शेल्टर होम में रहेगी; पाकिस्तान में नूर हुसैन बनकर मुस्लिम से निकाह किया था

    3 days ago

    पाकिस्तान में निकाह करने वाली पंजाबी महिला सरबजीत कौर की अभी भारत वापसी नहीं होगी। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने स्पेशल ट्रैवल परमिट पर रोक लगा दी है। इसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई सरबजीत कौर को पाकिस्तानी शेल्टर होम (दारुल अमान) में भेज दिया गया है। इस दौरान उसे पुलिस प्रोटेक्शन में रखा जाएगा। सरबजीत को वीजा एक्सपायर होने के मामले में पाकिस्तानी पुलिस ने 4 जनवरी को ननकाना साहिब से गिरफ्तार किया था। उसे उसी दिन भारत भेजा जाना था। लेकिन लाहौर हाईकोर्ट में केस पेंडिंग होने का हवाला देते हुए पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है। पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने पुष्टि की है। बताया गया है कि जब तक सरबजीत कौर का भारत जाने के लिए आवश्यक परमिट जारी नहीं हो जाता, तब तक उसके रहने की यहीं व्यवस्था रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, यह परमिट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। सरबजीत का कराया गया मेडिकल, पूरी तरह फिट मिली पाकिस्तान के गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 9 जनवरी 2026 को सरबजीत कौर की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उनकी सेहत संतोषजनक पाई गई है। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल सरबजीत की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है। उसे किसी प्रकार की तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता नहीं है। लाहौर हाईकोर्ट में इस मामले की पैरवी कर रहे वकील अली चंगेजी संधू ने बताया कि सरबजीत कौर से जुड़ा मामला अभी भी कानूनी प्रक्रिया में है। कोर्ट और संबंधित विभागों से लगातार संपर्क में रहकर कोशिश की जा रही है कि सभी औपचारिकताएं पूरी हों और सरबजीत कौर को जल्द से जल्द भारत भेजा जा सके। क्या है सरबजीत का पूरा मामला, सिलसिलेवार पढ़िए... चार जनवरी को ही हुई गिरफ्तारी, लाहौर हाईकोर्ट पहुंचा मामला पाकिस्तान पुलिस ने चार जनवरी को सरबजीत और उसके पति नासिर हुसैन को गिरफ्तार किया था। उसकी पुलिस कस्टडी के दौरान की फोटो भी सामने आई थी। इसी बीच ​​​​​​पता चला था कि ​सरबजीत और नासिर हुसैन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की पुलिस और अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। इस मामले में नवंबर में ही लाहौर हाईकोर्ट के जज फारुख हैदर ने फैसला दिया था कि अगर शादी और धर्म परिवर्तन सरबजीत की मर्जी से हुआ तो अधिकारी उन्हें परेशान न करें। सरबजीत पर कपूरथला में कई केस चल रहे सरबजीत कपूरथला के गांव अमानीपुर की रहने वाली हैं। ये गांव पोस्ट आफिस टिब्बा का हिस्सा है और थाना तलवंडी चौधरियां के अंडर आता है। गांव के लोगों का कहना था कि महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बेटे हैं। इनके खिलाफ भी सुल्तानपुर लोधी में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वेश्यावृत्ति का भी केस शामिल है। गांव अमानीपुर के अंदर सरबजीत की आलीशान कोठी है। उसका लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। सरबजीत के विवादों के कारण लोगों का उसके घर ज्यादा आना-जाना नहीं है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान में पंजाबी महिला सरबजीत गिरफ्तार:भारत डिपोर्ट करने की तैयारी; सिख जत्थे के साथ गई, नूर हुसैन बनकर मुस्लिम व्यक्ति से निकाह किया भारत से पाकिस्तान गई पंजाबी महिला सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरबजीत के साथ उसके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है। सरबजीत को पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर के रास्ते आज ही भारत डिपोर्ट किया जा सकता है। सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    ईरान में हिंसक प्रदर्शन, 217 लोगों की मौत का दावा:सेना बोली- बच्चों को प्रदर्शन से दूर रखें वरना गोली लगने पर शिकायत मत करना
    Next Article
    पाकिस्तानी गाने की फैन हुई शहनाज गिल:स्टूडियो में गाया PAK सीरियल का गाना; सरदार जी-3 की एक्ट्रेस हानिया आमिर का इसमें लीड रोल

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment