SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पाली में हिन्दू सम्मेलन में उमड़े शहरवासी:गाजे-बाजे से निकाली कलश यात्रा फिर सुने प्रवचन और भजन

    1 day ago

    पाली में रविवार को RSS की ओर शहर में पाली जगह संतों के सान्निध्य में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इससे पहले क्षेत्र में भगवा यात्रा या तो कही पर कलश यात्रा निकाली गई। पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-बहनों और क्षेत्र के मौजिज लोगों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन से पूरे शहर में भक्तिमय माहौल हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान आरएसएस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे रहे। झाला गार्डन में सुने संतों के वचन और भजन शहर के आदर्श नगर झाला गार्डन में जनता कॉलोनी बस्ती की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें जाडन ओम आश्रम के संत फूलपुरी, हिंगलाज माता मंदिर गाजनगढ़ खारड़ा के संत चेतनगिरी के सान्निध्य में हिन्दू सम्मेलन हुआ। जिसमें संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि बेटियों को इतना निडर बनाओ की खुद की सुरक्षा खुद कर सके। उन्होंने कहा युवा काल पढ़ाई के लिए होता है। इसलिए मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर फोक्स करना चाहिए ताकि कॅरियर बन सके। इस दौरान फैंसी ड्रेस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। भजन गायक महेन्द्रसिंह राठौड़, अशोक चौहान ने भजनों की प्रस्तुति दी। यहां आरएसएस से जुड़े कमल गोयल, अनिल भंडारी ,पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, रमेश परिहार सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। यहां भी हुए आयोजन शहर के केरिया दरवाजा पिंजरापोल गोशाला में संत अभय दास के सान्निध्य में हिन्दू सम्मेलन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और संत के प्रवचन सूने इससे पहले क्षेत्र में कलश यात्रा भी निकाली गई। शहर के लखोटिया गार्डन परिसर में भी दोपहर को सोमनाथ बस्ती की ओर से हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां लखोटिया महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन किया गया। शाम को सरोवर आरती भी की गई। इससे पहले कलश यात्रा भी निकाली गई। पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। व्यवस्था में रमेश सोलंकी, कमला सोलंकी, रिखब सोनी, जयशंकर त्रिवेदी, खंगार सिंह शेखावत आदि जुटे रहे। शहर के मंडिया रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सरस्वती नगर बस्ती की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां अभयदास महाराज तखतगढ़, संत सुरजन दास पाली, संत रामेश्वर दास गोटन, दिव्या राजपुरोहित ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रवचन दिए। भजन गायक दुर्गेश मारवाड़ी ने अपने भजनों से समा बांध दिया। यहां शिवराजसिंह राजपुरोहित, भागचंद मेवाड़ा, मंगलाराम चौधरी, श्याम जैन और आरएसएस कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे। इसी तरह मंडिया गांव के चामुंडा माता मंदिर परिसर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संत चेतनगिरी, महंत मंगलदास ने प्रवचन दिए। इस दौरान यहां व्यवस्था में खरताराम जाट, सकाराम मीणा, मोहनलाल सोलंकी, दुर्गाराम प्रजापत, राजाराम काग, नेमाराम देवासी आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    देश के पहले अमरूद फेस्टिवल में किरोड़ी पर लोकगीत:लोकसभा अध्यक्ष और कृषि मंत्री ने स्टाल से खाए अमरूद; 10 हजार किसान शामिल
    Next Article
    मातोर गांव में कुएं से मिले पशु अवशेष:जांच में मृत भैंस के निकले, गोकशी की आशंका से तनाव

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment