SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    SIR, ऑनलाइन आवेदन में शिक्षा मंत्री का क्षेत्र पिछड़ा:जिले में 28 हजार ने नाम जुड़वाने के लिए, 4 हजार वोटर्स ने हटाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दी

    10 hours ago

    कोटा में मतदाता पुनरीक्षण के तहत 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे और आपत्ति ली गई। इस अवधि में जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म न. 6 के कुल 28,284 ऑनलाइन आवेदन आए। जबकि नाम हटवाने के लिए फॉर्म न. 7 के कुल 4065 ऑनलाइन आवेदन आए। एडीएम (प्रशासन) वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया- अतिम समय में फॉर्म 6 व फॉर्म 7 के ऑफलाइन भी आवेदन आए है। इन आवेदनो की काउंटिंग की जा रही हैं। सभी प्राप्त आवेदनों का सत्यापन, सुनवाई और जांच कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिले में फॉर्म न. 6 के 28 हजार 284 व फॉर्म न.7 के 4065 ऑनलाइन आवेदन आए है। लाडपुरा व कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए है। जबकि सबसे कम रामगंजमंडी विधानसभा से ऑनलाइन आवेदन आए है। कोटा उत्तर विधानसभा लाडपुरा विधानसभा कोटा दक्षिण विधानसभा पीपल्दा दक्षिण विधानसभा सांगोद विधानसभा रामगंजमंडी विधानसभा शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से नाम हटवाने के लिए सबसे कम ऑनलाइन आवेदन बीजेपी विधायक कल्पना देवी के विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा से नाम हटवाने के लिए सबसे ज्यादा 1175 ऑनलाइन आवेदन आए है। जबकि कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर से 1140 ऑनलाइन आवेदन मिले है। शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी से सबसे कम 152 ऑनलाइन आवेदन आए है। जबकि कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा से 238, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के विधानसभा क्षेत्र सांगोद से 320 ऑनलाइन आवेदन आए है। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर से नाम जुड़वाने के लिए सबसे ज्यादा 5676 ऑनलाइन आवेदन आए है। जबकि शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी से सबसे कम 3666 ऑनलाइन आवेदन आए है। ये खबर भी पढ़े- कोटा में 1.59 लाख नाम वोटर लिस्ट से कटे:कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री की विधानसभा में 40 हजार नाम, शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से 21 हजार नाम हटे खबर पढ़े कोटा में 26,865 वोटर्स को पेश करने होंगे दस्तावेज:लाडपुरा व कोटा उत्तर में 6-6 हजार, कोटा दक्षिण में 3 हजार मतदाताओं को नोटिस खबर पढ़े
    Click here to Read more
    Prev Article
    JLF में परांजपे बोले-सावरकर और आरएसएस का संबंध दिलचस्प था:जिन्ना गांधी के लिए कहते थे कि वे प्रैक्टिकल नहीं, उस समय की राजनीति को समझना आसान नहीं
    Next Article
    नाबालिग से रेप के आरोपी बुजुर्ग को उम्रकैद:धमकाकर शोषण करता रहा, ब्लीडिंग हुई तो पता चला; सालभर में मिला न्याय

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment