SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:भारत ने ईरान की हिरासत में मौजूद 16 भारतीयों के लिए कांसुलर एक्सेस मांगा

    1 day ago

    ईरान में हिरासत में लिए गए एक कमर्शियल जहाज के 16 भारतीय क्रू मेंबर्स को लेकर भारत ने कूटनीतिक कोशिशें तेज कर दी हैं। नई दिल्ली ने कहा है कि भारतीय मिशन लगातार ईरानी अधिकारियों से जल्द कांसुलर एक्सेस देने की मांग कर रहा है। भारतीय दूतावास के मुताबिक, जहाज को पिछले महीने हिरासत में लिया गया था और इस मामले के न्यायिक प्रक्रिया में होने की बात ईरानी पक्ष ने कही है। भारतीय दूतावास ने बताया कि उसे दिसंबर के मध्य में कमर्शियल जहाज एमटी वैलियंट रोअर को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली थी। इस जहाज पर 16 भारतीय नागरिक क्रू मेंबर के तौर पर सवार हैं। दूतावास के मुताबिक, 14 दिसंबर को ही बंदर अब्बास स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ईरान सरकार को पत्र लिखकर क्रू से कांसुलर एक्सेस मांगा था। इसके बाद कई बार डिप्लोमैटिक पत्राचार और आमने-सामने की बैठकों में यह मांग दोहराई गई। भारतीय मिशन ने यह भी मांग की है कि हिरासत में मौजूद भारतीय क्रू को भारत में अपने परिवारों से संपर्क करने की अनुमति दी जाए। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… 15 साल के सौतेले बेटे का यौन शोषण करने वाली नर्स को 2 साल की जेल, लाइसेंस भी रद्द अमेरिका के फ्लोरिडा में एक नर्स की 15 साल के सौतेले बेटे का यौन शोषण करने पर उसका मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक ओकाला की रहने वाली 35 साल की एलेक्सिस वॉन येट्स को 2 साल जेल की सजा भी सुनाई गई है। जुलाई 2024 में उसके पति फ्रैंक ने उसे अपने घर के सोफे पर अपने नाबालिग सौतेले बेटे के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। येट्स को सितंबर 2025 में जेल भेज दिया गया। वहीं, येट्स के पति ने पिछले महीने तलाक की अर्जी दाखिल की है। फ्रैंक ने कोर्ट में बताया कि रात में जब वह काम से लौटा तो उसने सोफे पर अपनी पत्नी और बेटे को एक साथ देखा। पति ने नाराज होकर पत्नी से खूब झगड़ा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि लड़का गर्मियों में अपने पिता से मिलने आया था। येट्स ने अपने दोनों छोटे बच्चों को सुलाने के बाद गांजा पिया और अपने सौतेले बेटे के पास चली गई। इंडोनेशिया में 11 लोगों को ले जा रहा विमान लापता, पहाड़ी इलाके में रडार से गायब, सर्च ऑपरेशन जारी इंडोनेशिया में 11 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान शनिवार को रडार से गायब हो गया। विमान जावा द्वीप से सुलावेसी द्वीप की ओर जा रहा था और पहाड़ी इलाके में पहुंचते ही उसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया। अधिकारियों के मुताबिक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह टर्बोप्रॉप ATR 42-500 विमान इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट का था। इसमें 8 क्रू मेंबर और 3 यात्री सवार थे। यात्री मरीन अफेयर्स एंड फिशरीज मंत्रालय से जुड़े बताए गए हैं। विमान दोपहर 1:17 बजे (स्थानीय समय) दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस जिले के लेआंग-लेआंग इलाके में आखिरी बार रडार पर देखा गया था। यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों वाला है। जानकारी इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पुर्नामा सारी ने दी। इस बीच माउंट बुलुसराउंग इलाके में ट्रैकिंग कर रहे कुछ हाइकर्स ने पहाड़ पर बिखरा हुआ मलबा, विमान जैसा लोगो और आग जलने के निशान देखने की सूचना दी है। अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय विमान लापता हुआ उस वक्त इलाके में बादल थे, लेकिन विजिबिलिटी करीब 8 किलोमीटर थी। फिलहाल किसी के जीवित या मृत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बांग्लादेश में हिंदू युवक की पेट्रोल पंप पर कुचलकर हत्या, बिना पेमेंट किए भाग रही कार को रोकने की कोशिश की थी बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की पेट्रोल पंप पर कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक पेट्रोल का भुगतान किए बिना भाग रही SUV को रोकने की कोशिश कर रहा था। घटना शुक्रवार तड़के राजबाड़ी जिले में हुई। मृतक की पहचान 30 साल के रिपन साहा के रूप में हुई है। वह पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था। पुलिस ने बताया कि SUV चालक ने जानबूझकर उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे एक काली SUV पेट्रोल पंप पर आई। वाहन में करीब 5,000 टका (लगभग 3,710 रुपए) का ईंधन भरवाया गया। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जब ड्राइवर ने पैसे दिए बिना गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो रिपन साहा ने वाहन रोकने की कोशिश की। इसी दौरान SUV ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने SUV जब्त कर ली और वाहन मालिक अबुल हाशेम उर्फ सुजन (55) और ड्राइवर कमाल हुसैन (43) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अबुल हाशेम पेशे से ठेकेदार है। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष और जिला जुबो दल का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है। पाकिस्तान के पंजाब में सड़क हादसा- 6 बच्चों समेत 14 की मौत; कोहरे के चलते नहर में गिरा सवारी ट्रक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरा एक ट्रक पुल से नीचे सूखी नहर में गिर गया। हादसे में 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। यह दुर्घटना शनिवार तड़के सरगोधा जिले के कोट मोमिन इलाके में हुई। यह जगह लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रक में कुल 23 लोग सवार थे। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद एक जनाजे में शामिल होने जा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि घने कोहरे के कारण मोटरवे बंद था। इसी दौरान चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक पुल से नीचे सूखी नहर में जा गिरा। मृतकों में 5 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में घायल हुए 9 लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल, कोट मोमिन में भर्ती कराया गया है। ट्रम्प बोले- पाकिस्तानी PM ने 10 लाख लोगों की जान बचाने के लिए शुक्रिया कहा था; भारत-पाक संघर्ष रुकवाने का दावा किया यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार को एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाई थी। ट्रम्प ने बताया कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने 10 लाख लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा था। ट्रम्प ने यह बयान दक्षिणी बोलेवार्ड सड़क का नाम बदलकर ‘डोनाल्ड जे ट्रम्प बुलेवार्ड’ रखे जाने के मौके पर दिया। उन्होंने कहा,‘एक साल में हमने 8 शांति समझौते कराए। गाजा में वॉर रुकवाई, मध्य-पूर्व में शांति लाई। भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु ताकत वाले देशों को लड़ने से रोका।’ हालांकि भारत ने इन दावों का लगातार खंडन किया है। भारत हमेशा कहता आया है कि भारत-पाक के बीच सीजफायर में किसी तीसरे देश का कोई हस्तक्षेप था। ट्रम्प के गाजा पीस प्लान का दूसरा चरण, पुनर्निर्माण के लिए कमेटी बनाई; बोर्ड ऑफ पीस की अध्यक्षता खुद संभालेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंच चुका है। ट्रम्प ने गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण के लिए नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) के गठन का ऐलान किया है। इसे गाजा में लंबे समय तक शांति, पुनर्निर्माण और आर्थिक पुनरुत्थान के लिए 20 सूत्रीय रोडमैप का अहम हिस्सा बताया गया है। यह कमिटी डॉ. अली शा'थ के नेतृत्व में काम करेगी। डॉ. शा'थ एक तकनीकी विशेषज्ञ (टेक्नोक्रेट) प्रशासक हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, डॉ. शा'थ गाजा में बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं (जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा) को बहाल करने, नागरिक संस्थाओं को मजबूत करने और रोजमर्रा की जिंदगी को स्थिर करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, राष्ट्रपति ट्रम्प की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ पीस का एक कार्यकारी बोर्ड बनाया गया है। इस बोर्ड का गठन योजना को लागू करने के लिए किया गया है। बोर्ड के प्रमुख सदस्यों में मार्को रुबियो (विदेश मंत्री), स्टीव विटकॉफ (विशेष राजदूत), जरद कुश्नर (विशेष दूत), सर टोनी ब्लेयर (पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री) समेत कई लोग शामिल हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    इंडोनेशिया में 11 लोगों को ले जा रहा विमान लापता:पहाड़ी इलाके में रडार से गायब, सर्च ऑपरेशन जारी; सरकार से जुड़े लोग सवार थे
    Next Article
    बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या:कर्मचारी को बचाने पर तीन लोगों ने हमला किया; एक महीने में 9 हिंदुओं की हत्या

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment