SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा:मांगा था एशिया कप; आज लुधियाना में शगुन, 3 अक्टूबर को लेंगी फेरे

    4 weeks ago

    भारत ने एशिया कप में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। 7 मैचों में कुल 314 रन बनाकर अभिषेक प्लेयर ऑफर द टूर्नामेंट रहे। अभिषेक शर्मा से उनकी बहन कोमल शर्मा ने शादी के तोहफे के रूप में एशिया कप ट्रॉफी की मांग की थी, जिसे अभिषेक ने पूरा किया। कोमल की शादी 3 अक्टूबर को है। वहीं, आज (30 सितंबर) लुधियाना में शगुन है, जबकि 3 अक्टूबर को अमृतसर में ही कोमल फेरे लेंगी। कोमल ने कहा है- अभिषेक ने बहुत अच्छा खेला और पूरी टीम की मेहनत से भारत ने एशिया कप जीता। शुभमन और अर्शदीप मेरे भाई जैसे हैं। तीनों ने भारत को जीत दिलाई, इस पर हमें गर्व है। कोमल ने कहा कि कुछ दिनों में मेरी शादी है। अभिषेक ने मुझसे शादी के तोहफे के बारे में पूछा था, तो मैंने कहा था कि बस भारत की जीत चाहिए। कोमल ने कहा- अब वह तोहफा हमें मिल गया है। लुधियाना में ओबरॉय परिवार में हो रही शादी अभिषेक की बहन कोमल की शादी लुधियाना के बिजनेसमैन परिवार ओबरॉय में हो रही है। वह लोविश ओबरॉय से अमृतसर के फेस्टेनइरा रिजोर्ट में शादी करेंगी। कोमल की शादी में क्रिकेट जगत के दिग्गज चेहरे भी पहुंच सकते हैं। कोमल ने बताया कि उन्होंने सभी प्लेयर्स को न्योता दिया है। अभी सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में व्यस्त हैं, लेकिन सभी ने कहा है कि वे आएंगे। घर में जश्न का माहौल, परिवार को बधाइयां मिल रहीं जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं, अमृतसर स्थित अभिषेक शर्मा का परिवार गर्व और खुशी से झूम रहा है। हालांकि, अभिषेक फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक 314 रन बनाए। इसके लिए अभिषेक के घर लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं। अब पढ़िए पिता की 4 अहम बातें... अमृतसर में पले बड़े अभिषेक अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में हुआ। उनके पिता राजकुमार शर्मा और मां मंजू शर्मा हैं। उन्होंने पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले अभिषेक ने पंजाब की अंडर-14 टीम से बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलना शुरू किया। बहन कोमल बताती हैं कि अभिषेक का पूरा फोकस खेल पर होता था। लेकिन, पेपरों के दिनों में वे किताबें लेकर उनके पीछे भागता था। घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अभिषेक ने 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की और पहले ही मैच में शतक लगाया। अगले सीजन में वह पंजाब की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया। 2017-18 रणजी ट्रॉफी से उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनाई। कोविड लॉकडाउन के दौरान अभिषेक ने युवराज सिंह से गहन ट्रेनिंग ली, जिससे उनके खेल में जबरदस्त सुधार आया। 28 फरवरी 2021 को उन्होंने भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक (44 गेंदों में) जड़ा। IPL 2024 में ओपनिंग बैटिंग से जीता सबका दिल 2023-24 में अभिषेक ने पंजाब को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 मैचों में 485 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 192.46 रहा। IPL 2024 में बैटिंग से सबको चौंका दिया। ट्रेविस हेड के साथ उन्होंने ओपनिंग की। उन्होंने 16 पारियों में 484 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 204.22 और औसत 32.27 रहा। जुलाई 2024 में अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया। पहला मैच भले ही शून्य पर आउट हुए, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोक सबको चौंका दिया। 2 फरवरी 2025 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 37 गेंदों पर दूसरा टी-20 शतक लगाया। यह किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक है। बड़ी बहन हैं फिजियोथेरेपिस्ट अभिषेक शर्मा की दो बड़ी बहनें हैं - कोमल और सानिया। वो घर में सबसे छोटे हैं। कोमल उनसे उम्र में पांच साल बड़ी हैं, जिन्हें अक्सर अभिषेक के मैचों के दौरान उन्हें चियर करते हुए देखा जाता है। इसी वजह से कोमल को कई फैन्स अभिषेक का ‘लकी चार्म’ भी कहते हैं। कोमल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    झज्जर के एथलीट की गांव से ग्रीस तक की दौड़:सबसे बड़ी मैराथन में बनाया रिकार्ड, 50 प्रतियोगिताओं में ले चुके हिस्सा
    Next Article
    कोटा में सबसे ऊंचा रावण तैयार:एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम; 44 लाख रुपए की लागत

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment