SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भारत ने वेस्टइंडीज से 77 साल का हिसाब चुकता किया:ढाई दिन में जीता अहमदाबाद टेस्ट, मैच में जडेजा की सेंचुरी और 4 विकेट

    3 weeks ago

    भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया है। यह मुकाबला तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले ही खत्म हो गया। एक टेस्ट मैच में 450 ओवर का खेल मुमकिन होता है, लेकिन अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट 217.2 ओवर में ही समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शनिवार को 45.1 ओवर में महज 146 रन के स्कोर पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। यानी भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन बिल्कुल बैटिंग नहीं की। वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 287 रनों की जरूरत थी। उसकी पहली पारी 162 रन पर ऑलआउट हुई थी। 77 साल में पहली बार घर में वेस्टइंडीज से जीत-हार बराबर यह सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती टीम थी जिसके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत को अपने ही देश में जीत कम और हार ज्यादा मिली थी। अब जीत और हार के नंबर बराबर हो गए हैं। अगर भारतीय टीम दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल कर लेती है तो टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ उसका घरेलू रिकॉर्ड पॉजिटिव हो जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम 1948 में पहली बार भारत के दौरे पर आई थी। तब से वह भारतीय जमीन पर जीत के मामले में भारतीय टीम से आगे रही थी। पूरे मैच में सिर्फ 89.2 ओवर बैटिंग कर सकी वेस्टइंडीज टीम इस टेस्ट में भारत का दबदबा इस फैक्ट से समझा जा सकता है कि कैरेबियाई टीम अपनी दो पारी मिलाकर 89.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी। दूसरी ओर भारत ने एक पारी में 128 ओवर बैटिंग की। भारत की ओर से एक पारी में तीन शतक लगे। वेस्टइंडीज की ओर से दो पारियों में एक हाफ सेंचुरी तक नहीं बनी। 5 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचे दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाए। तेगनारायण चंद्रपॉल 8, ब्रैंडन किंग 5, कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप 1-1 रन बनाकर आउट हुए। जोमेल वारिकन खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में भी वेस्टइंडीज का यही हाल था। तब भी पांच बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाए थे। जडेजा बैट और बॉल दोनों से छाए, कपिल के क्लब में एंट्री के करीब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से वेस्टइंडीज पर भारी पड़े। उन्होंने भारत की पहली पारी में नाबाद 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 4 विकेट भी झटके। टेस्ट क्रिकेट में अब जडेजा के 3990 रन और 334 विकेट हो गए हैं। वे अब टेस्ट में 4000 रन बनाने के साथ 300 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स के क्लब में पहुंचने के बहुत करीब आ गए हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 10 रन की जरूरत है। अब तक सिर्फ कपिल देव (भारत), इयान बॉथम और डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) ही इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की यादगार सेंचुरी केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में पूरे 100 रन बनाए। उन्होंने 9 साल बाद भारतीय जमीन पर शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शतक जमाया था। तब राहुल ने 199 रनों की पारी खेली थी। राहुल की तरह यह ध्रुव जुरेल के लिए भी यादगार टेस्ट मैच रहा। रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं और उनकी जगह जुरेल को मिली है। जुरेल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए करियर की पहली सेंचुरी जमाई। वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट 93 साल के इतिहास में शतक जमाने वाले सिर्फ 12वें विकेटकीपर बने हैं। जुरेल ने 125 रन बनाए। भारत के पेसर और स्पिनर दोनों छाए इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी पेस और स्पिन दोनों मोर्चों पर हिट रही। वेस्टइंडीज की पहली पारी में भारतीय पेस बॉलर्स ने सात विकेट लिए। स्पिनर्स ने तीन विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स ने 7 और पेसर्स ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने मैच में 7 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को 3 कामयाबी मिली। स्पिनर्स में जडेजा और कुलदीप को 4-4 विकेट मिले। वाशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक सात टेस्ट हुए हैं। इनमें भारत को सिर्फ एक में जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 2 टेस्ट जीते हैं। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। WTC पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ईरानी कप- विदर्भ दूसरी पारी में 232 पर ऑलआउट:रेस्ट ऑफ इंडिया को 361 रन का टारगेट दिया; अंशुल कम्बोज को 4 विकेट
    Next Article
    रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी गई:शुभमन गिल नए कप्तान, श्रेयस उपकप्तान; ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित-विराट

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment