SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    बिजनेसमैन की दूसरी पत्नी का मर्डर भतीजे ने किया था:घर में अकेली देख बनाना चाहता था अवैध संबंध, इनकार पर क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मारा

    3 weeks ago

    अवैध संबंध नहीं बनाने पर बाड़मेर हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की पत्नी का मर्डर उसके ही भतीजे ने किया था। क्रिकेट बैट से महिला के सिर पर कई वार किए। फिर खुद के घर जाकर खून से सने कपड़े बदलकर घटनास्थल पर पहुंचा और गुमराह किया। पुलिस ने मर्डर के 48 घंटे बाद भतीजे को गिरफ्तार किया है। आरोपी भतीजा मदनलाल पुत्र आंबाराम दिनदहाड़े महिला के घर में डिश ठीक करने के बहाने घर में गया। अकेला देखकर मृतका के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के विरोध करने और जोर-जोर से चिल्लाने पर गुस्से में आए भतीजे ने उसकी हत्या कर दी। घटना सेड़वा थाना इलाके सुथारों की ढाणी भंवार गांव 6 अक्टूबर की शाम 5 बजे हुई थी। पुलिस के अनुसार- बींजाराम की पत्नी ममता की संदिग्ध हालात में लाश घर पर खून से लथपथ मिली थी। सूचना पर सेड़वा थाना थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। ममता की बॉडी मकान के पहली मंजिल कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ी हुई मिली। इसके सिर पर गंभीर चोट के निशान व कमरे में जगह-जगह खून बिखरा हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया मर्डर होना सामने आया है। मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमॉर्टम पुलिस ने मृतका की लाश का जिला हॉस्पिटल चौहटन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बीजाराम पुत्र गिरधारीराम निवासी भंवार की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेड़वा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। क्रिकेट बेट से सिर पर किया वार एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि चौहटन डीएसपी मदनसिंह के सुपरविजन में पुलिस टीमों मौके हालात, तकनीकी आधार और सूचना के आधार पर हर एंगल पर गहनता से जांच की। जांच में पड़ोसी और रिश्तेदार पर शक हुआ। पुलिस टीमों ने मदनलाल पुत्र आंबाराम निवासी भंवार से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि मृतका के पति बींजाराम के रिश्ते में भतीजा लगता है और उसकी हरकतें संदिग्ध है। सख्ती से पूछताछ में मदनलाल ने स्वीकार किया कि उसने 6 अक्टूबर को दिन में करीब 2-3 बजे ममता को घर में अकेली पाकर क्रिकेट बेट से उसके सिर पर वार किए थे। इसके बाद खुद के घर जाकर खून से सने कपड़े बदल लिए और मौके पर ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहा। पुलिस कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर भी मौजूद रहकर सभी को गुमराह करने का प्रयास किया। डिश एंटीना ठीक करने के बहाने से गया पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मदनलाल मृतका के घर पर लगी टीवी की डिश एंटीना ठीक करने के लिए पीड़िता के घर पर गया। मौका पाकर जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर कमरे में रखे क्रिकेट बेट से महिला के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। ये खबर भी पढ़िए: बाड़मेर में बिजनेसमैन की दूसरी पत्नी की हत्या:दीवार पर सिर पटक-पटक कर मारा; कारोबारी ने भतीजे पर दर्ज करवाया मामला
    Click here to Read more
    Prev Article
    जोधपुर देश का सबसे ताकतवर एयरबेस:गलवान के बाद यहां से गए ध्रुव ने की थी चीनी सीमा की रक्षा, ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई ने दिखाया पराक्रम
    Next Article
    उच्च शिक्षा में बेटियों का दखल बढ़ा:कॉलेज में बेटों से 1.39 लाख बेटियां ज्यादा, 10 साल में 96% नामांकन बढ़ा

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment