SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    महेंद्रजीत मालवीया बोले- ये मेरी मजबूरी थी:मन में आया, डबल इंजन की सरकार है; चुनाव जीत गया तो मंत्री बन जाऊंगा

    21 hours ago

    कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की शुक्रवार रात कांग्रेस में वापसी हो गई। इससे पहले 3 स्तर पर रिपोर्ट बनी। आखिरकार पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रिपोर्ट शुक्रवार देर रात को एआईसीसी दिल्ली भेजी। रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 घंटे में ही अप्रूवल दे दी। उसके बाद रात को मालवीया की कांग्रेस वापसी का आधिकारिक पत्र जारी हो गया। उधर, प्रदेश कार्यालय में जल्दी ही उनकी जॉइनिंग हो सकती है। इधर, मालवीया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मालवीया कह रहे हैं- ये मेरी मजबूरी थी। मेरे मन में ऐसा हुआ कि डबल इंजन की सरकार है, अगर चुनाव जीत गया तो देश में हो सकता है मैं मंत्री बन जाऊं। दिन में बैठक, रात में मंजूरी इससे पहले दिन में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई थी। बैठक में मालवीया को वापस कांग्रेस में शामिल करने का फैसला किया गया। इसमें पिछले चुनावों के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए मालवीया की घर वापसी पर मुहर लगी। लेकिन पेंच फंस गया कि वे सीडब्ल्यूसी मेंबर रह चुके हैं। नियमानुसार उनका निर्णय स्टेट स्तर पर लेना संभव नहीं था। इस पर अनुशासन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को दे दी। पीसीसी ने दिल्ली बात की। उसके बाद मालवीया की वापसी का फैसला आखिर भारतीय कांग्रेस कमेटी पर छोड़ दिया। दिल्ली ने डोटासरा की रिपोर्ट मांगी। पीसीसी ने प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा। डोटासरा ने बताया कि दूसरे रिपोर्ट के चलते मालवीया सीडब्ल्यूसी मेंबर रह चुके हैं। इस कारण उनका फैसला एआईसीसी स्तर पर रखा गया। उनकी वापसी के ऑर्डर हो गए हैं। 6 और नेताओं को दोबारा करेंगे शामिल अनुशासन कमेटी के उदयलाल आंजना ने कहा कि मालवीया के अलावा कांता भील, खिलाड़ी लाल बैरवा, गोपाल गुर्जर, कैलाश मीणा, सुभाष तंबोली आदि की कांग्रेस में वापसी को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। इन सभी मामलों को रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है। अनुशासन समिति की सदस्य शकुंतला रावत ने बड़ा दावा किया कि भाजपा में कई नेताओं का मोहभंग हो चुका है। वे कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मालवीया बोले- ये मैंने क्या कर दिया भाजपा छोड़ने के मामले को लेकर पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत मालवीया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मालवीया कह रहे हैं- ये मेरी मजबूरी थी। मेरे मन में ऐसा हुआ कि डबल इंजन की सरकार है, अगर चुनाव जीत गया तो देश में हो सकता है मैं मंत्री बन जाऊं। हालांकि ये बात तो तय है कि 2 साल के अंदर आप भी दुखी थे, मैं भी दुखी था। मैं इसलिए दुखी था कि मैंने क्या कर दिया ये! ​लेकिन ये मन में जरूर था कि मैं मंत्री जी को लाया, प्रदेशाध्यक्ष को लाया… काफी फाइलें अटकी हुई थीं, उन फाइलों में मैंने दस्तखत करा लिए और उसका परिणाम है कि आज वो ढाई हजार करोड़ की दो नहरें हैं, ढाई-ढाई हजार करोड़ की। एक पीपलखूंट की और एक गांगड़तलाई के काम चालू है। यह भी पढ़े... ACB रेड पर मालवीय बोले- चोरी-डकैती का माल मिला क्या?: सरकार इसे सार्वजनिक करे; 2 बजट में वागड़ को कोई तोहफा नहीं मिला महज 23 महीने बाद भाजपा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के 3 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रेड की। पूरी खबर पढ़े
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:थानाधिकारी ने युवकों को थप्पड़ मारे; स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़ घुटनों पर बैठे लेक्चरर; ट्रेन में युवक को पीटा
    Next Article
    भिवाड़ी पुलिस ने फर्जी आईपीएस को पकड़ा:खुद को एसपीजी का अधिकारी बताया, बोले-मिशन पर हूं, VIP कमरा चाहिए

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment