SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:थानाधिकारी ने युवकों को थप्पड़ मारे; स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़ घुटनों पर बैठे लेक्चरर; ट्रेन में युवक को पीटा

    9 hours ago

    नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर उदयपुर से है। यहां 2 कारों की भिड़ंत में 4 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. 2 कारों की भिड़ंत में 4 दोस्तों की मौत उदयपुर में दो कारों की टक्कर में 4 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों में युवक बुरी तरह फंस गए थे। गेट तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। सभी दोस्त बाइपास पर चाय पीने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर 2. महिलाओं के दुपट्टे हटाकर जांच पर लगाई फटकार राजस्थान में आज से 4 दिन तक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी।। पहले दिन लेवल-1 के लिए सुबह 10 से 12.30 बजे तक एग्जाम हुआ। एंट्री के दौरान जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज भी पहुंचे। उन्होंने महिला कैंडिडेट की दुपट्‌टा हटाकर जांच पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। पढ़ें पूरी खबर 3. घी कारोबारी के घर मिला 3.5 किलो सोना जोधपुर के मालाणी डेयरी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई में 3.5 किलो सोना और 35 लाख रुपए कैश मिले। उत्तर प्रदेश से आई टीम अब सोने की खरीद के बिल और नकदी के स्रोत की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा कम्प्यूटर, मोबाइल, हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव आदि की छानबीन की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर 4. ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2759 पदों के लिए हुई ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सिलेक्ट किया गया है। 23 नवंबर 2025 को हुई भर्ती परीक्षा में 1.48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन करवाया था। पढ़ें पूरी खबर 5. ट्रेन में सीट के विवाद में युवक को लात-घूंसों से पीटा अमृतसर से मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। कोटा से भवानीमंडी आ रही ट्रेन में एक युवक के साथ 10 से अधिक लोगों ने मारपीट की। उन्होंने युवक को नीचे गिरा दिया और लात-घूंसों से जमकर पीटा। पढ़ें पूरी खबर अब 3 अहम खबरें 6. थानाधिकारी ने कैफे में युवकों को थप्पड़ मारे उदयपुर में थानाधिकारी ने कैफे में आए युवकों को थप्पड़ और घूंसे मारे। युवक हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे, लेकिन थानाधिकारी मारपीट करते रहे। इस दौरान थानाधिकारी ने युवकों को गालियां भी दी। पुलिस ने युवकों को पकड़ा और अगले दिन उनकी जमानत हुई। पढ़ें पूरी खबर 7. SHO पर चलाई 2 गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची जान हनुमानगढ़ में इनामी ड्रग तस्कर ने नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम पर देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। तस्कर ने संगरिया थाना प्रभारी पर 2 गोलियां चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए। पुलिस ने भी 3 फायर किए, जिनमें से 1 गोली तस्कर के पैर में लगी। पूरी खबर पढ़ें 8. स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठे लेक्चरर झुंझुनूं में लेक्चरर के ट्रांसफर से नाराज बच्चे पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे थे। लेक्चरर अनिल कुमार धरना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चों को मनाने के लिए खुद लेक्चरर स्टूडेंट के सामने हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठ गए। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है 9. JCB से नाग हुआ जख्मी तो गुस्सा हुई नागिन अजमेर में दीवार निर्माण के दौरान चल रही खुदाई में जेसीबी का बकेट लगने से नाग जख्मी हो गया। नाग जख्मी हुआ तो खतरा भांप कर नागिन गुस्से में आ गई और सुरक्षा के लिए वहीं बैठी रही। वह बार-बार फन मारती रही। पढ़ें पूरी खबर कल क्या होगा खास 10. जाने-माने संगीत कलाकार त्रिलोक गुर्टू की प्रस्तुति जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे दिन हेरिटेज नाइट के तहत आमेर फोर्ट में देश के जाने-माने संगीत कलाकार त्रिलोक गुर्टू की प्रस्तुति होगी। साथ ही कल के सत्र में लेखक प्रसून जोशी और पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ जैसे नाम चर्चा का हिस्सा बनेंगे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    डांस करने वाले पूर्व विधायक को चाहिए टिकट:महेंद्रजीत मालवीया ने क्यों मांगा समर्थन; भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गाना गाया
    Next Article
    महेंद्रजीत मालवीया बोले- ये मेरी मजबूरी थी:मन में आया, डबल इंजन की सरकार है; चुनाव जीत गया तो मंत्री बन जाऊंगा

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment